Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फ्रेडी को लेकर खूब खुश हैं कार्तिक आर्यन, कही ये बात

फ्रेडी को लेकर खूब खुश हैं कार्तिक आर्यन, कही ये बात

मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। उनमे से एक है कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी।’ आपको बता दें ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म […]

kartik aryan
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 16:35:58 IST

मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। उनमे से एक है कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी।’ आपको बता दें ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करके दी है। कार्तिक की ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

कार्तिक को कैसी लगी फिल्म

जब कार्तिक से पूछा गया कि उन्हें फ्रेडी का हिस्सा बनकर कैसा लग रहा है? इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने  कहा, ‘मैं फ्रेडी का हिस्सा बनकर खुद को खुशकिस्मत मानता हूँ। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसे मैंने आज से पहले नहीं देखा है। इसने मुझे अपने क्राफ्ट के साथ कुछ नया करने का अवसर दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी रिलीज का मैं भी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी।

आशिकी 3 में दिखेंगे अभिनेता

‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी-3 का ऐलान किया। जिसके बाद से ही उनकी लीडिंग लेडी को लेकर खबरे सुर्खियां बटोर रही हैं।

वर्कफ्रंट

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्याप्रेम की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।णी थीं।

 

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल