Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस: थप्पड़ वाले टास्क में शालीन और अर्चना को पड़े खूब चांटे

बिग बॉस: थप्पड़ वाले टास्क में शालीन और अर्चना को पड़े खूब चांटे

मुंबई: पिछले वीकेंड के वार में दर्शक अपने पसंदीदा होस्ट सलमान को नहीं देख पाए थे। लेकिन अब सलमान ने शो में वापसी कर ली है। इस बार का वीकेंड का वार और भी ज्यादा खास होने वाला है। इस बार सलमान खान पहले तो सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं। इसके बाद वह […]

bigg boss-16
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 17:39:55 IST

मुंबई: पिछले वीकेंड के वार में दर्शक अपने पसंदीदा होस्ट सलमान को नहीं देख पाए थे। लेकिन अब सलमान ने शो में वापसी कर ली है। इस बार का वीकेंड का वार और भी ज्यादा खास होने वाला है। इस बार सलमान खान पहले तो सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं। इसके बाद वह सभी के साथ ऐसा गेम खेलेंगे कि जिससे घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी मजा आएगा। दरअसल, शो में आज थप्पड़ सेगमेंट होने वाला है। इस दौरान किसी एक को चेयर पर विराजमान होना पड़ेगा। इसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे जाएंगे।

अगर सभी कंटेस्टेंट्स एक बात पर राजी होते हैं तो कुर्सी पर बैठे कंटेस्टेंट को थप्पड़ खाना पड़ेगा। शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, अर्चना गौतम को कुर्सी पर बिठाते हैं। फिर सलमान सभी से सवाल करते हैं कि क्या अर्चना के मुद्दे खत्म हो गए हैं तो सब राजी हो जाते हैं और रेड साइड दिखाते हैं, जिसके बाद अर्चना को थप्पड़ खाना पड़ता है। फिर सलमान पूछते हैं कि घर में सब लोग रूम नंबर 2 से अर्चना को निकालने से डरते हैं ? जिसके बाद अर्चना फिर थप्पड़ खाती है।

शालीन को भी पड़े थप्पड़

इसके बाद शालीन भनोट को कुर्सी पर बुलाया जाता है। उनको लेकर सवाल किए जाते हैं कि क्या शालीन रंग बदलू गिरगिट हैं ? इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोग हां बोलते हैं। फिर शालीन को थप्पड़ पड़ता है। फिर सलमान पूछते हैं कि क्या शालीन गेम के लिए सुम्बुल को इस्तेमाल करते हैं तो फिर से सब हाँ कहते हैं। शालीन को दोबारा थप्पड़ पड़ता है। इसके बाद शिव कहते हैं कि सर ये पूरी तरह उनका साथ भी नहीं देते हैं और ना ही उनसे दूर जाते हैं। फिर शालीन कहते हैं कि मैं यहां किसी का इस्तेमाल करने नहीं आया हूँ, तो सलमान कहते हैं कि वो नॉमिनेशन के दौरान हमें पता चल गया था।

 

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल