Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के किराए में हुई बढ़ोतरी

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के किराए में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बीते काफी समय ऑटो-टैक्सी चालक किराए में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में, अब ऑटो का मीटर अब 25 के बजाय 30 रुपये से डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया लगेगा. हालांकि, नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया […]

Auto taxi fare
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 20:07:03 IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बीते काफी समय ऑटो-टैक्सी चालक किराए में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में, अब ऑटो का मीटर अब 25 के बजाय 30 रुपये से डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया लगेगा. हालांकि, नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें, Non AC/AC टैक्सी का किराया पहले 1 किलोमीटर के लिये 25 रूपये से बढ़ाकर 40 रूपये किया गया है, जबकि 1 किमी के बाद Non AC टैक्सी का किराया 14 रूपये/किमी के बजाय 17 रूपये/किमी होगा. वहीं, AC टैक्सी का किराया 16 रूपये/किमी से बढ़ाकर 20 रूपये प्रति किमी किया गया है. इसमें भी नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’

Tags