Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Weather Update: अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Weather Update: अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट जारी

नई दिल्ली. भले ही मॉनसून का सीजन चला गया हो, लेकिन अब भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने ऐलान किया था कि भारत के सभी राज्यों से अब मॉनसून का दौर गुज़र चुका है. इसके बावजूद भी दक्षिण के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 20:46:02 IST

नई दिल्ली. भले ही मॉनसून का सीजन चला गया हो, लेकिन अब भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने ऐलान किया था कि भारत के सभी राज्यों से अब मॉनसून का दौर गुज़र चुका है. इसके बावजूद भी दक्षिण के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 29 से 31 अक्टूबर तक हल्की से तेज़ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार में लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. आज से इन राज्यों तेज बारिश होगी, मौसम विभाग ने अभी से अलर्ट जारी कर दिया है.

IMD ने क्या कहा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए अपडेट के मुताबिक, केरल और माहे में 30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के इलाके में 31 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उधर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 27 अक्टूबर को तेज़ हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा, अंडमान और निकोबार आयलैंड में आने वाले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक बाकी राज्यों में बारिश नहीं होगी और मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है और सुबह और शाम में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.

गौरतलब है कि इस साल मॉनसून की विदाई थोड़ी देरी से हुई है, इस बार 23 अक्टूबर को मॉनसून भारत से आखिरकार चला गया, सितंबर, अक्टूबर महीने में इस बार मूसलाधार बारिश देखने को मिली.

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’