Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड: छठ कार्यक्रम में भिड़े रघुवर दास और सरयू राय के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

झारखंड: छठ कार्यक्रम में भिड़े रघुवर दास और सरयू राय के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

झारखंड: जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार रात छठ कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और निर्दलीय विधायक सरयू राय के समर्थकों में हिंसक झड़प हुई। दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे और कुर्सिया चलीं। इस मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात […]

(रघुवर दास-सरयू राय)
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 11:31:25 IST

झारखंड:

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार रात छठ कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और निर्दलीय विधायक सरयू राय के समर्थकों में हिंसक झड़प हुई। दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे और कुर्सिया चलीं। इस मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सरयू गुट का तंबू उखाड़ा

जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर के सिदगोड़ा में स्थित सूर्य मंदिर के परिसर में सरयू राय गुट को लोगों ने छठ व्रतियों के लिए एक शिविर लगाया था, यह शिविर रघुवर गुट के कार्यक्रम स्थल से सटा हुआ था। इसे लेकर दोनों गुटों के बीच तनातनी होने लगी। इसी बीच अचानक कुछ लोगों ने सरयू राय गुट के तंबू को उखाड़कर फेंक दिया। इसके बाद दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

जमकर चले लाठी-डंडे

सरयू गुट के तंबू उखाड़े जाने के बाद दोनों गुट हिंसा पर उतर आए। राय और दास के खेमों के बीच जमकर मारपीट हुई, दोनों गुटों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे और कुर्सियों से हमला किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। वहीं, इसे लेकर सरयू गुट के लोग धरने पर बैठ गए हैं।

दोनों ने दिया था आवेदन

बता दें कि सूर्य मंदिर के परिसर में वर्तियों के लिए रात में ठहराव और गायिका का कार्यक्रम करवाने के लिए सरयू गुट और रघुवर गुट दोनों ने आवेदन किया था, जब प्रशासन ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया तो दोनों गुटों ने कार्यक्रम का आयोजन कर लिया। इसके बाद जब सरयू गुट का तंबू उखाड़ा गया तो मामले ने विवाद को रूप ले लिया और हिंसा शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव