Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बाल-बाल बची क्वीन कैमिला की जान, ब्रिटिश एयरवेज के विमान से टकराया पक्षी

बाल-बाल बची क्वीन कैमिला की जान, ब्रिटिश एयरवेज के विमान से टकराया पक्षी

नई दिल्ली: ब्रिटिश एयरवेज की विमान से एक पक्षी टकरा गया और इस हादसे में ब्रिटेन की महारानी कैमिला की जान बच गई है। कर्नाटक के बेंगलुरु में ब्रिटिश एयरवेज के फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया. इस वजह से फ्लाइट का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. फ्लाइट से पक्षी टकराने से हुए इस हादसे […]

Queen Camilla
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 13:46:37 IST

नई दिल्ली: ब्रिटिश एयरवेज की विमान से एक पक्षी टकरा गया और इस हादसे में ब्रिटेन की महारानी कैमिला की जान बच गई है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में ब्रिटिश एयरवेज के फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया. इस वजह से फ्लाइट का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. फ्लाइट से पक्षी टकराने से हुए इस हादसे में ब्रिटिश क्वीन कैमिला की जान बाल-बाल बच गई. पायलट की समझदारी से सभी यात्रियों की जान बचाई गई. ब्रिटिश एयरवेज बोइंग 777-200ER फ्लाइट (G-YMMJ) बेंगलुरु से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. इस दौरान फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया।

विमान का अगला भाग हुआ क्षतिग्रस्त

खबर के मुताबिक बकिंघम पैलेस ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लैंडिंग के बाद विमान की एक तस्वीर में दिख रहा है कि विमान के अगले हिस्से में काफी नुकसान हुआ है. अक्सर विमान से पक्षी के टकराने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस दुर्घटना में विमान को काफी नुकसान हुआ है।

बाल-बाल बची यात्रियों की जान

ब्रिटिश एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित लैंड किया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. दुर्घटनाग्रस्त विमान का जांच किया जाएगा और एयरलाइन के बहुत जल्द ही सामान्य सेवा में लौटने की आशा है।

2010 से अब तक 7वीं बार बेंगलुरु में क्वीन कैमिला

75 साल की क्वीन कैमिला पिछले कुछ दिनों से भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने मेडिकल गार्डन का दौरा, SOUKYA में पक्षी देखने, संगीत कार्यक्रम में शिरकत, अन्य गार्डन के दौरे, संगीत कार्यक्रम में शिरकत, अन्य गार्डन के दौरे, डॉक्टरों से बातचीत और कई गतिविधियों में भाग लिया. 2010 से अब तक कम 7 बार बेंगलुरु में SOUKYA होलिस्टिक हेल्थ रिट्रीट का दौरा कर चुकी हैं।

बेंगलुरु इतनी बार आने का क्या है कारण

SOUKYA एक जैविक फार्म है जो 30 एकड़ में फैला हुआ, जहां योग और आयुर्वेदिक, न्यूरोपैथिक ट्रीटमेंट और होम्योपैथिक दिया जाता है. साल 2019 में अपने पति किंग चार्ल्स III के साथ SOUKYA में अपना जन्मदिन मनाया था।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव