Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • ‘बॉयफ्रेंड’ और ‘घरेलू कलह’ को लेकर तीन नाबालिगों ने साथ में खाया जहर

‘बॉयफ्रेंड’ और ‘घरेलू कलह’ को लेकर तीन नाबालिगों ने साथ में खाया जहर

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद परेशान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां तीन नाबालिग सहेलियों ने एक साथ आत्महत्या की कोशिश की. तीनों ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया था. जिसके बाद दो लड़कियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और तीसरी लड़की का इलाज चल […]

3 Minor girl ate by consuming Poison together indore news :
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 16:24:51 IST

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद परेशान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां तीन नाबालिग सहेलियों ने एक साथ आत्महत्या की कोशिश की. तीनों ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया था. जिसके बाद दो लड़कियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और तीसरी लड़की का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार तीसरी नाबालिग की हालत भी गंभीर है.

दो की मौत

हालांकि डॉकटर्स का कहना है कि शनिवार सुबह तक लड़की की हालत खतरे से बाहर रही. पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क का है. जब घटना हुई तो तीनों नाबालिग लड़कियां रीजनल पार्क रोड पर घूम रही थीं. जब तीनों को अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को युवतियों के जहर खाने की सूचना दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर तीनों से जहर खाने की वजह पता की तो मामले ने सभी को चौंका दिया.

ये थी असल वजह

एडिश्नल डीसीपी प्रशांत चौबे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवतियां मूलतः आष्टा (सीहोर जिला) के पास ग्रामीण इलाके की निवासी हैं. पूछताछ और शुरूआती जांच से पता चला कि 16 वर्षीय पायल अपने बॉयफ्रेंड रोहित से बात ना होने की वजह से काफी परेशान थी. वहीं दूसरी लड़की पूजा अपने घर में चल रहे घरेलू विवाद के कारण परेशान थी. जबकि, तीसरी लड़की आरती अपनी दोनों सहेलियों की परेशानी को देख कर परेशान थी. इसी बात को लेकर तीनों नाबालिग लड़कियों ने सल्फास की गोलियां खा ली थीं.

पार्क के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया

जब तीनों लड़कियों पर जहर का असर होने लगा तो वहाँ पार्क में मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मामले में पायल और आरती दोनों की मौत हो गई लेकिन पूजा को किसी तरह बचा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके के सभी सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव