Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शूटिंग के वक्त भी बेटी को हमेशा अपने साथ रखती हैं अनुष्का शर्मा

शूटिंग के वक्त भी बेटी को हमेशा अपने साथ रखती हैं अनुष्का शर्मा

मुंबई: अनुष्का अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुखियों में रहती हैं। अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस से सिनेमाघरों में वापसी करने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग करने के लिए कोलकाता पहुंची हैं। फिल्म की शूटींग खत्म हो गई है। अब वहां से लौटने के बाद एक्ट्रेस ने फोटोज […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 17:45:21 IST

मुंबई: अनुष्का अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुखियों में रहती हैं। अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस से सिनेमाघरों में वापसी करने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग करने के लिए कोलकाता पहुंची हैं। फिल्म की शूटींग खत्म हो गई है। अब वहां से लौटने के बाद एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर की है। अनुष्का की शेयर की गई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

बेटी के साथ दिखी अनुष्का

अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता गई हुई थी। शूटिंग ख़त्म होने के बाद अभिनेत्री मुंबई वापस लौटी। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर किए, जिसमें वह अलग -अलग जगहों पर नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कभी अलग-अलग खाना खा रही हैं। वहीं एक फोटो में वह बेटी वामिका के साथ भी दिख रही हैं। हालांकि हमेशा की तरह उन्होंने बेटी का चेहरा दिखाया नहीं है। अनुष्का ने अपनी बेटी को टाइट से गले लगाया हुआ है।

इन फोटोज को शेयर कर अनुष्का ने कैप्शन में लिखा , ‘खाओ, प्रार्थना करो। कोलकाता से मेरा फोटो शूट, कोलकाता में चकदा एक्सप्रेस की खत्म हो गई है।

3 साल बाद पर्दे पर वापसी

तीन साल के ब्रेक के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस मूवी में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करने वाली है। इस फिल्म के लिए अनुष्का ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है. हालांकि, एक्ट्रेस एक महीने से इस किरदार में खुद को ढालने की तैयारी कर रही थी, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर ही सोशल मीडिया में शेयर पर फैंस के साथ करती रहती थी।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव