Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक बार फिर छलका मूसेवाला के पिता का दर्द, कहा- देश छोड़कर चला जाऊंगा..

एक बार फिर छलका मूसेवाला के पिता का दर्द, कहा- देश छोड़कर चला जाऊंगा..

चंडीगढ़. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है. अब इस मामले में उनके परिवार ने इंसाफ न मिलने का आरोप लगाया है औऱ दावा किया है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह भारत छोड़ देंगे. हाल ही में मूसेवाला के […]

Sidhu moosewala murder case
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2022 18:51:03 IST

चंडीगढ़. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है. अब इस मामले में उनके परिवार ने इंसाफ न मिलने का आरोप लगाया है औऱ दावा किया है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह भारत छोड़ देंगे. हाल ही में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का इस मामले में एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बेटे की हत्या के मामले में अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है, अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो भारत छोड़कर चले जाएंगे. इसी के साथ उनके पिता ने इस मामले की एफआईआर वापस लेने की बात भी कही है और इंसाफ न मिलने पर दुख जताया है.

बलकौर सिंह ने क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलकौर सिंह ने दावा किया है कि वह अपने परिवार के साथ 25 नवंबर के बाद भारत छोड़कर चले जाएंगे और अपने बेटे के कत्ल की एफआईआर को भी वापस ले लेंगे, इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आऱोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस भी उन्हें इंसाफ दिलाने में असफल रही है. बलकौर सिंह ने कहा, पूरा प्लान बनाकर मेरे बच्चे की हत्या कर दी गई लेकिन अब तक उसे इंसाफ नहीं मिला. पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है, इसलिए मैं अपनी समस्याएं सुनने के लिए डीजीपी से समय मांगा है. अब मैं सिर्फ एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और अपने परिवार के साथ देश छोड़कर चला जाऊंगा.

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं बता दें बीते दिनों इस मामले में सिद्धू मूसेवाला की मुँह बोली बहन अफसाना खान से भी पूछताछ की गई थी.

 

मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात

T20 World Cup 2022 Ind VS Sa: भातरत ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें क्या है दोनें टीमों की प्लेइ्ंग XI