Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • युवक ने बीच राह में छात्रा को रोककर की पीटाई, वीडियो वायरल

युवक ने बीच राह में छात्रा को रोककर की पीटाई, वीडियो वायरल

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है, दरअसल, यहाँ एक छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश भी शुरू कर दी है. बताया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2022 18:59:49 IST

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है, दरअसल, यहाँ एक छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये मामला कुमारगंज थाना क्षेत्र का है.

वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर इस समय 45 का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट की जा रही है, इस 45 सेकंड के वीडियो में एक युवक जो पहले से मौके पर मौजूद था, साइकिल से स्कूल ड्रेस में आ रही छात्रा को रोककर उससे मारपीट शुरू कर देते है. इस दौरान आरोपी युवक पीड़िता के साथ गाली-गलौंच भी करता है. वहीं, पास में बैठे किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अब ये मामला तूल पकड़ रहा है और लोग पुलिस से जवाब मांग रहे हैं, जिसके बाद मामले की जानकारी देते हुए अयोध्या पुलिस ने रविवार को ट्वीट जिसमें बताया गया, ’29 अक्टूबर को थाना कुमारगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्कूली छात्रा के साथ मारपीट की घटना से संबंधित वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से केस दर्ज किया गया है. आरोपियों पर धारा 323, 354, 342, पॉक्सो अधिनियम के अन्तर्गत एक नाबालिक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.’

सपा ने भाजपा को घेरा

वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया. इस संबंध में समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, इस समय पूरे प्रदेश में रामराज स्थापित करने का दावा करने वाले योगीजी के राज में अयोध्या में ही लूट, छेड़छाड़ और बेटियों के साथ मारपीट और बलात्कार जारी है.शर्म करो भाजपाइयों?”

 

मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात

T20 World Cup 2022 Ind VS Sa: भातरत ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें क्या है दोनें टीमों की प्लेइ्ंग XI