Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • गोलियों की धाय-धाय से दहला बंदायू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी पत्नी और माँ की सरेआम हत्या

गोलियों की धाय-धाय से दहला बंदायू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी पत्नी और माँ की सरेआम हत्या

बंदायू. उत्तर प्रदेश के बंदायू से एक सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है. दरअसल, बदायूं में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं, बता दें मरने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उनकी पत्नी और मां शामिल […]

Crime
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2022 19:56:57 IST

बंदायू. उत्तर प्रदेश के बंदायू से एक सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है. दरअसल, बदायूं में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं, बता दें मरने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उनकी पत्नी और मां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

ये है मामला

ताज़ा मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है, दरअसल सोमवार की शाम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी और मां की पुरानी रंजिश में किसी ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी, एक के बाद एक गोलियों की धाय-धाय से इलाके में दहशत है. गोलियों की आवाज़ सुन मौके पर परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो तीनों खून से लथपथ पड़े थे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. फ़िलहाल इस हत्या की सूचना पुलिस को दे दी गई है. वहीं, इस घटना से अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं. जब मामले की सूचना दी गई तो आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए, इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. फ़िलहाल, घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही पुलिस इस मामले की बारीकी से तफ्तीश में जुट गई है.

गौरतलब है, इससे पहले भी बीते दिनों ऐसा ही मामला उत्तराखंड से सामने आया था, लेकिन वहां इनामी बदमाश को पकड़ने के दौरान गोलियां चली थी.

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया