Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 16 : शेखर सुमन का बिग बुलेटिन रहा खास, अब्दू को कहा..

Bigg Boss 16 : शेखर सुमन का बिग बुलेटिन रहा खास, अब्दू को कहा..

मुंबई: Bigg Boss 16 : बिग बॉस सीजन 16 हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। ऐसा ही ख़ास रहा 31वां दिन। शो में रोज रिश्ते बिगड़ते हैं, अभी कोई अच्छा दोस्त है दूसरे पल वही सबसे बड़ा दुश्मन। शो की शुरुआत हमेशा की तरह बिग बॉस एंथम से हुई। वहीं सोमवार […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2022 09:13:00 IST

मुंबई: Bigg Boss 16 : बिग बॉस सीजन 16 हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। ऐसा ही ख़ास रहा 31वां दिन। शो में रोज रिश्ते बिगड़ते हैं, अभी कोई अच्छा दोस्त है दूसरे पल वही सबसे बड़ा दुश्मन। शो की शुरुआत हमेशा की तरह बिग बॉस एंथम से हुई। वहीं सोमवार के एपिसोड को जो सबसे ज्यादा खास बनाता है वो है शेखर सुमन का बिग बुलेटिन। इस बार भी शेखर सुमन ने बिग बुलेटिन के साथ जनता का खूब मनोरंजन किया।

शेखर सुमन की घर में ‘बिग बुलेटिन’ से हुई एंट्री

शेखर सुमर की घर में ‘बिग बुलेटिन’ होती है। सभी उन्हें देख खुश हो जाते हैं। शेखर सुमन घर की तुलना क्रिकेट एलिमेंट्स से करने लगते हैं। शेखर सुमन अपनी बीबी कमेंट्री के जरिये पिछले हफ्ते में अर्चना और गोरी के बीच हुई लड़ाई को दोहरा कर उन्हें याद दिलाते हैं। साथ ही वह अंकित की हमेशा की थकान और सुंबुल की उदास आंखों के बारे में खूब मजाक करते हैं। इस दौरान वह शालिन की ओवरएक्टिंग और अब्दू के नए गुस्से वाले अवतार के बारे में भी बात चर्चा करते हैं। साथ वह इंग्लिश में बातकरने के लिए निमृत और सौंदर्या पर निशाना साधते हैं।

अर्चना कोई ड्यूटी नहीं करती हैं

दोपहर के लंच न बनने के कारण टीना काफी परेशान हो जाती है। वहीं गौतम टीना से कहते हैं कि वह इस मुद्दे पर काम कर रहा है, वह इस बारे में बिग बॉस से बात कर रहा है। इस पर टीना का कहना है कि वे कैप्टन हैं और उन्हें खुद इस मामले को सॉल्व करना चाहिए। दरअसल घर की कोई भी ड्यूटी भी नहीं कर रही हैं। वो कोई ड्यूटी नहीं करती है और सो जाती है, जिसके बाद सोई हुई अर्चना के लिए अलार्म बजाया जाता है। कैप्टन गौतम कैमरे के सामने जाते हैं और बिग बॉस से मदद कहते हैं क्योंकि अर्चना खाना नहीं बना रही है और अपनी ड्यूटी नहीं कर रही है। इसके बाद घर के बाकी लोग गौतम को अर्चना को ड्यूटी न देने को कहते हैं।

अब्दू का वीडियो

कलर्स टीवी ने बिग बॉस का एक प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में अब्दू और शिव साथ में होते हैं। अब्दू सबसे पहले टीना दत्ता से कहते हैं कि वह इतनी सुंदर क्यों हैं, ये कहने के बाद वो टीना को अपना नंबर देते हैं और कहते हैं कि वह उन्हें फोन करें। अब्दू गार्डन एरिया में आते हैं तभी उन्हें वहां अर्चना गौतम दिखती है अब्दू उनसे कहते हैं आपबहुत अच्छी लग रही हैं। इसके बाद अब्दू उन्हें भी अपना नंबर देते हुए कहते हैं कि रात में उन्हें फ़ोन करे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव