Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भाजपा के दफ्तर पर केजरीवाल सरकार का बड़ा एक्शन, लगाया 5 लाख का जुर्माना

भाजपा के दफ्तर पर केजरीवाल सरकार का बड़ा एक्शन, लगाया 5 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है, यहाँ की सरकार ने भाजपा के निर्माणाधीन दफ्तर पर तगड़ा जुर्माना लगाया है. आम आदमी पार्टी ने यहाँ न सिर्फ भाजपा के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया, बल्कि 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है. ये कार्रवाई केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2022 15:30:16 IST

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है, यहाँ की सरकार ने भाजपा के निर्माणाधीन दफ्तर पर तगड़ा जुर्माना लगाया है. आम आदमी पार्टी ने यहाँ न सिर्फ भाजपा के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया, बल्कि 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है. ये कार्रवाई केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की है. डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय पर ये कार्रवाई की गई है. दरअसल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगा दी गई है, जिसके तहत ही ये जुर्माना लगाया गया है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने CAQM के आदेश पर भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय पर निर्माण कार्य को बंद करवाया है, साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है, दरअसल यहाँ गोपाल राय औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान राय ने ये कार्रवाई की, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के छापे से पहले निर्माण स्थल गेट पर ‘भारतीय जनता पार्टी सभागार’ लिखा हुआ था और अब छापेमारी के बाद ताबड़तोड़ एक्शन के तहत इसे कपडे से ढक दिया गया है.

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली के दिन पर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ते जा रहा है, जिसके चलते सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया तो वहीं, नरेला में भी प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दरअसल, धान की फसलों की कटाई नवंबर के महीने में ज्यादा होती है ऐसे में पराली जलाने के मामले बढ़ सकते हैं, जिससे दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है.’

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी