Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को इस गलती की वजह से परांठा-चाय तक नसीब नहीं

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को इस गलती की वजह से परांठा-चाय तक नसीब नहीं

नई दिल्ली. भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इस समय भारतीय खेल जगत के पोस्टर बॉय बने हुए हैं. इस खिलाड़ी ने जैवलिन थ्रो में इतिहास रचते हुए भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है और लगातार ये आगे ही बढ़ रहे हैं, न सिर्फ ओलंपिक्स में बल्कि हर बड़े टूर्नामेंट में नीरज ने […]

Neeraj Chopra:
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2022 20:55:04 IST

नई दिल्ली. भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इस समय भारतीय खेल जगत के पोस्टर बॉय बने हुए हैं. इस खिलाड़ी ने जैवलिन थ्रो में इतिहास रचते हुए भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है और लगातार ये आगे ही बढ़ रहे हैं, न सिर्फ ओलंपिक्स में बल्कि हर बड़े टूर्नामेंट में नीरज ने अपनी धाक जमाई है. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक-2020 में स्वर्ण पदक जीता, इसके बाद डायमंड लीग, विश्व चैंपियनशिप में भी पदक हासिल किया, नीरज चोपड़ा ने वो काम किए हैं जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल थे. इसी बीच, नीरज चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर है कि नीरज चोपड़ा को अब चाय और परांठे तक नसीब नहीं हो रहे, अरे अरे.. घबराइए मत. नीरज चोपड़ा पर दुखो का पहाड़ नहीं टूटा है बल्कि वजन घटाने के लिए अब उन्हें इन खानों से दूरी बनानी पड़ रही है.

आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गए थे नीरज

नीरज ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया है कि ओलिंपिक में पदक जीतने के बाद से ही उनका वजन बढ़ने लगा था, और अब वो वजन घटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. नीरज ने बताया कि अब बढ़ते वजन के चलते वो सिर्फ फल ही खा रहे हैं और अब उन्होंने अपने खान-पान पर कंट्रोल कर लिया है और डाइट के मुताबिक ही खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह अपनी डाइट को लेकर गलती करते हैं तो कोच ट्रेनिंग में इसकी भरपाई करेंगे.
इस संबंध में नीरज ने कहा, “ओलिंपिक के बाद मैंने अपना आपा खो दिया था कर दिन पर दिन मेरा वजन बढ़ रहा था, हालांकि अब मैं कंट्रोल कर रहा हूं, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान ये अपने आप होता है कि आप ऐसा खाना खाना पसंद नहीं करते जो सेहत के लिए सही न हो इसलिए अब मैं जानता हूं कि अगर मैं परांठा या कुछ और खाऊंगा तो अगले दिन कोच मुझसे ट्रेनिंग में इसकी भरपाई करवाएंगे. अगर आप खुद कंट्रोल कर सकते हो तो ही आपको आगे अच्छे परिणाम मिलेंगे.

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी