Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Khesari Lal Yadav के कार्यक्रम में चली कुर्सियां, राजनीतिक भाषणबाज़ी की वजह से भड़के दर्शक

Khesari Lal Yadav के कार्यक्रम में चली कुर्सियां, राजनीतिक भाषणबाज़ी की वजह से भड़के दर्शक

नवादा : खबर है नवादा से जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के गानों पर लोग नाचते और झूमते रहे। वहीं, खेसारी ने भी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2022 21:52:27 IST

नवादा : खबर है नवादा से जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के गानों पर लोग नाचते और झूमते रहे। वहीं, खेसारी ने भी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। हालांकि कार्यक्रम के दौरान ही राजनितिक बयानबाजी से दर्शक उग्र हो गए जिसे देखते हुए पुलिस ने भी हंगामा कर रहे दर्शकों पर लाठियां चटकाई।

ये है मामला

मामला नवादा के रजौली इलाके का बताया जा रहा है जहां सिरदला में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर खेसारीलाल यादव ने अपने गानों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम शुरू होते ही लोगोंं का जोश चरम पर पहुंच गया। पूरी रात लोग नाचते और झूमते रहे. खेसारी लाल यादव ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया।

छठ पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने जमकर बवाल काटा। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव, छोटू छलिया पहुंचे थे। इसी बीच राजनीतिक भाषणबाजी और कुव्यवस्था से नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की, वहीं कार्यक्रम में बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों को भी तोड़ डाला, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और इसी अफरातफरी के बीच स्थानीय नेताओं के लिए बना मंच टूट गया, जिसके बाद भगदड़ मच गई.

गौरतलब है, भोजपुरी बेल्ट में खेसारी लाल यादव की अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है और दर्शक उन्हें खूब पसंद भी करते हैं. सैंकड़ों फैंस खेसारी लाल यादव को देखने आए थे लेकिन देखते ही देखते भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई, मामला बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और फिर बेकाबू भीड़ को शांत करवाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

 

मोरबी हादसा: कोर्ट में बोली पुलिस, ‘जंग खा गए थे पुल के तार, मरम्मत नहीं हुई’

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हुआ बेकाबू पंजाब में पराली जलने का कितना नुकसान