Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • होने वाला है MCD चुनाव का ऐलान, सीट.. वोटर.. बूथ से लेकर जानें सबकुछ

होने वाला है MCD चुनाव का ऐलान, सीट.. वोटर.. बूथ से लेकर जानें सबकुछ

नई दिल्ली। आज दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान हो सकता है, जानकारी के मुताबिक आज शाम चार बजे राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी और इसी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव का ऐलान हो सकता है. दिसंबर के पहले या दूसरे […]

delhi mcd
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2022 16:08:38 IST

नई दिल्ली। आज दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान हो सकता है, जानकारी के मुताबिक आज शाम चार बजे राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी और इसी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव का ऐलान हो सकता है.
दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में दिल्ली नगर निगम चुनाव कराए जाने की संभावना है, ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव हो जाएगा. बता दें, एमसीडी के एकीकरण के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या घट गई है जबकि पार्षदों का दायरा बढ़ गया है, इसके साथ परिसीमन के चलते वार्डों का नाम और नंबर भी बदल गए हैं.

दिल्ली में 250 पार्षद सीटें

दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद अब कुल 250 पार्षद सीटें हैं, जबकि पहले 272 सीटें थीं. पहले उत्तरी और दक्षिण नगर निगम 104-104 सीटें थी वहीं पूर्वी दिल्ली में 64 सीटें थी लेकीजन अब तीनों वार्डों के एकीकरण और परीसीमन के बाद ये सीट घटकर 250 हो गई हैं. दिल्ली के 21 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वार्ड कम किए गए हैं तो वहीं एक विधानसभा में सीट बढ़ी भी है, ऐसे में आगामी चुनाव में 250 वार्डों में पार्षद के चुनाव होंगे.

आरक्षित सीटें

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी, पहले ही इन सीटों को चिन्हित कर लिया गया है. आम तौर पर ये सब चुनाव की घोषणा से पहले ही कर लिया जाता है, ऐसे ही ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटों को भी आरक्षित किया जाना है.

मतदाता संख्या

एमसीडी चुनाव में फिलहाल 1.49 करोड़ मतदाता है और दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों की सूची को छह तारिख तक तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, पोलिंग बूथवार मतदाताओं की सूची भी जारी की जाएगी, ऐसे में चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभाओं के हिसाब से तैयार मतदाता सूची का ही इस्तेमाल आगामी निगम चुनाव में करेगा. कहा जा रहा है कि 1500 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाए जा सकते हैं.

पोलिंग बूथ

दिल्ली में 250 वार्ड में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं, दिल्ली विधानसभा के हिसाब से बने मतदाता सूची का इस्तेमाल एमसाडी चुनाव में किया जाएगा, दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में 2860 पोलिंग स्टेशन पर कुल 13 हजार 760 मतदान बूथ बनाए गए थे, लेकिन ये तो निकाय चुनाव है और इसमें मतदाताओं की संख्या बढ़ी भी है, लिहाजा मतदान केंद्रों की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा होगी. वहीं, जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पोलिंग स्टेशन जिस वार्ड के लिए बनाए जा रहे हैं, वे उसी की सीमा क्षेत्र में स्थित हो. बता दें निकाय चुनाव कराने के लिए बिहार के 12 जिलों से 30 हजार ईवीएम मंगाई गई हैं.

 

गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा