Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कंस मामा का अंत होना तो तय, गोपालगंज में RJD के हारने पर तिलमिलाई लालू की बेटी

कंस मामा का अंत होना तो तय, गोपालगंज में RJD के हारने पर तिलमिलाई लालू की बेटी

पटना. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसमें से एक पर आरजेडी तो दूसरे पर भाजपा ने जीत हासिल की. मोकामा में आरजेडी ने जीत हासिल की, लेकिन गोपालगंज में भाजपा का कमल खिल गया. कहा जा रहा है कि आरजेडी गोपालगंज की इस हार के लिए इंदिरा यादव और ओवैसी को दोषी मान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2022 22:10:45 IST

पटना. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसमें से एक पर आरजेडी तो दूसरे पर भाजपा ने जीत हासिल की. मोकामा में आरजेडी ने जीत हासिल की, लेकिन गोपालगंज में भाजपा का कमल खिल गया. कहा जा रहा है कि आरजेडी गोपालगंज की इस हार के लिए इंदिरा यादव और ओवैसी को दोषी मान रही है. ऐसे में, लालू यादव की बेटी रोहिणी यादव का रिएक्शन आया है, उन्होंने अपने मामा साधु यादव पर वार किया है. रोहिणी ने साधु यादव को कंस मामा बताया और कहा कि कंस मामा का मिट्टी में मिलना तो तय है. उन्होंने अपने भाई और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को श्रीकृष्ण की संज्ञा भी दी, आपको बता दें कि साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी ने गोपालगंज से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और उनके चुनाव लड़ने की वजह आरजेडी का खेल बिगड़ गया.

क्या बोले तेजस्वी

वहीं, उपचुनाव के नतीजों पर तेजस्वी ने कहा कि वो मोकामा और गोपालगंज की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहेंगे, इसके साथ ही दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं. तेजस्वी ने कहा कि मोकामा चुनाव एकतरफा रहा यहाँ पहले से ही जीत तय थी, वहीं गोपालगंज उपचुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि जहां पहले हम 20 से 40 हजार वोटों के फर्क में हारते थे. इस बार वो फर्क 2 हजार भी नहीं पहुंच पाया, यहाँ भाजपा के पास सहानुभूति फैक्टर होने के बाद भी चंद वोटों से ही आरजेडी हारी है.

तेजस्वी ने आगे कहा कि यहाँ मुकाबला बहुत ही दिलचस्प रहा, आरजेडी का जो भी प्रयोग था वो काफी हद तक सफल रहा है. दिवाली और छठ के मौसम में चुनाव रखा गया, लेकिन फिर भी जहां आरजेडी 40 हजार से वोटों से हारती थी वहां कुछ ही वोटों का फर्क रहा. 1700 वोट से गोपालगंज में महागठबंधन की जीत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता और बीजेपी के कोर वोटर महागठबंधन के पाले में आए हैं. बीजेपी के वोटर पर महागठबंधन के लोगों ने सेंध मारने का काम किया है ऐसे में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.

 

Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म