Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Tata ने Harrier और Safari के दाम बढ़ाए, जानिए नई लिस्ट

Tata ने Harrier और Safari के दाम बढ़ाए, जानिए नई लिस्ट

Tata Harrier & Safari: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी हैरियर और सफारी (Harrier and Safari) में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं. बता दें, ये फीचर्स XMS और इसके टॉप एन्ड वेरिएंट्स में दिए जाएंगे। क्या बदलाव किए गए? Harrier के सभी वेरिएंट में फ्रंट में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाता है और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 12:28:08 IST

Tata Harrier & Safari: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी हैरियर और सफारी (Harrier and Safari) में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं. बता दें, ये फीचर्स XMS और इसके टॉप एन्ड वेरिएंट्स में दिए जाएंगे।

क्या बदलाव किए गए?

Harrier के सभी वेरिएंट में फ्रंट में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाता है और अब इसके हैरियर XZ और इसके टॉप एन्ड रिएंट में रियर में भी यूएसबी टाइप सी पोर्ट का फीचर दिया जाएगा। Harrier XZS वेरिएंट और इसके टॉप एन्ड वेरिएंट में ESP को अपडेट किया गया है.

अन्य फीचर्स

ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट,
आफ्टर-इंपैक्ट ब्रेकिंग,
पैनिक ब्रेक अलर्ट,
चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक,
पार्किंग ब्रेक,
वायरलेस चार्जर,
iRA कनेक्टेड,
यूसेज एनालिटिक्स,
स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी,
ड्राइव एनालिटिक्स,
ऑटो और मैनुअल डीटीसी चेक ,
मंथली हेल्थ रिपोर्ट

 

 

कितनी कीमत बढ़ी?

 

गौरतलब है कि फीचर्स में बदलाव चुनिंदा वेरिएंट्स में किया गया है लेकिन Harrier और Safari के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया गया है. टाटा हैरियर (Tata Harrier) की कीमत में 5 हजार रुपये से 31 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है. वहीं सफारी (Safari ) की कीमत में 9 हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है.

 

Harrier और Safari, दोनों में ही आपको Kryotec 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाता है. ये इंजन 170 PS अधिकतम पावर और 350 Nm पीक टॉर्क डिलीवर करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है.

 

मौजूदा समय में Tata Motors के दस मॉडल शामिल हैं:

टाटा टियागो (Tata Tiago),
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV),
टाटा टिगोर (Tata Tigor),
टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV),
टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz),
टाटा पंच (Tata Punch),
टाटा नेक्सन (Tata Nexon),
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV),
टाटा हैरियर (Tata Harrier),
टाटा सफारी (Tata Safari)

 

 

यह भी पढ़ें