Inkhabar

यहां लोग सांपों से कराते हैं मसाज

इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में तनाव और थकान दूर करने का सबसे कारगर और आसान उपाय मसाज कराना है. वैसे तो मसाज करने के अलग-अलग तरीके होते हैं, लेकिन इंडोनेशि‍या के एक मसाज पार्लर में ऐसे अजीब तरीके से मसाज किया जाता है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

snakes massage
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2015 07:37:25 IST
नई दिल्ली. इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में तनाव और थकान दूर करने का सबसे कारगर और आसान उपाय मसाज कराना है. वैसे तो मसाज करने के अलग-अलग तरीके होते हैं, लेकिन इंडोनेशि‍या के एक मसाज पार्लर में ऐसे अजीब तरीके से मसाज किया जाता है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
  
दरअसल इस मसाज पार्लर में सांपों और अजगर से बॉडी मसाज की जाती है. इस मसाज में आपके शरीर पर कई छोटे बड़े सांप व अजगरों को छोड़ दिया जाता है और वे आपके शरीर पर रेंगते रहते हैं और अजगर मसाज करवाने वाले को जकड़ लेता है. बताया जाता है कि इससे शरीर को आराम मिलता है. इस मसाज को इंडोनेशि‍या में सांप और अजगरों वाला मसाज के नाम से जाना जाता है. लोग इस मसाज को बड़े शौक से करवाते हैं. 
 
मसाज पार्लर के संचालको और कस्टमरों का कहना है कि यह तरीका लड़कियों से मसाज करवाने की तुलना में ज्यादा कारगार है और इस तरह से मसाज करवाने से तनाव पल भर में दूर हो जाता है. साथ ही शरीर को भी आराम मिलता है. इन सापों से डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये सांप बिल्कुल भी विषैले नहीं होते हैं. लेकिन इस मसाज को कराने के लिए मजबूत दिल होना चाहिए.

Tags