Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस हसीना ने किया खेसारी को Kiss और कहा- आप हर चीज के हकदार हो!

इस हसीना ने किया खेसारी को Kiss और कहा- आप हर चीज के हकदार हो!

पटना: भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा यामिनी सिंह (Yamini Singh) इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) के साथ कई सारी म्यूजिक वीडियोज और एलबम्स में काम कर रही है. ऐसे में ये ग्लैमरस अदाकारा अक्सर खेसारी लाल यादव के साथ सेट पर मस्ती करती नजर आती हैं.   संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 16:21:50 IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा यामिनी सिंह (Yamini Singh) इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) के साथ कई सारी म्यूजिक वीडियोज और एलबम्स में काम कर रही है. ऐसे में ये ग्लैमरस अदाकारा अक्सर खेसारी लाल यादव के साथ सेट पर मस्ती करती नजर आती हैं.

 

ये हसीना खेसारी लाल और अपनी मस्ती भरे लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, इस अदाकारा ने खेसारी के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर (Romantic Photo) शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही इस हसीना बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा है.

 

 

एक्ट्रेस ने किया खेसारी लाल को Kiss

 

एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ की जो तस्वीर शेयर की है जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अदाकारा खेसारी लाल के गालों पर किस कर रही हैं. अब दोनों की इस तस्वीर से दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ़ तौर पर नजर आ रही है. आपकी सहूलियत के लिए बता दें, ये तस्वीर का हरगिज़ कपल गोल का मतलब नहीं है… बल्कि दोनों एक दूसरे से ऐसा प्यार जता कर दोस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं.

 

तस्वीर के साथ लिखा ये….!

Inkhabar

हसीना ने खेसारी और अपनी Kiss की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “खेसारी लाल यादव सर, ✌?? आपसे मिलकर मैंने अच्छा इंसान और साफ दिल बनना सीखा। सबको प्यार और इज्जत देना कितना जरूरी है. आपके लिए मेरे दिल में बहुत प्यार और रेस्पेक्ट है. आप बेहद नेक दिल और हर हर चीज के हकदार हैं. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।” बताते चलें, दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए खेसारी के तमाम चाहने वाले बेक़रार है. हाल ही में दोनों का एक गाना “छठ पूजा ना कइलू तs का कईलु’” रिलीज हुआ है.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना