नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्मों से अधिक एक निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं. वजह है ऋतिक की कजिन बहन पश्मीना रोशन जिनके साथ कार्तिक दिवाली पार्टी तो कभी चिलिंग करते नज़र आते हैं. इसी को लेकर बी टाउन में दोनों की डेटिंग की खबरें खूब तेज हैं. लेकिन अब तक अभिनेता या पश्मीना ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब अभिनेता ने इस खबर का जवाब केवल एक शब्द में दे दिया है. क्या कहते हैं कार्तिक आइए आपको बताते हैं.
❤️BEST KARTIK PURNIMA GIFT FROM KARTIK ❤️He answered my question.. and he has said that he and Pashmina's affair is not going on? ❤️ ‘Kartikans be happy, Karthik himself said there is nothing like this’ ??❤️?? #KartikAaryan #KartikaPurnima @TheAaryanKartik pic.twitter.com/tbCNm00Jms
— ᭄❖Koki’s_Nandini?❤️? (@kartik_hmesha) November 8, 2022
दरअसल कार्तिक आर्यन को इस बात की कोई जानकारी ही नहीं थी कि उन्हें और पश्मीना को लेकर इस तरह की कोई खबरें सामने भी आ रही हैं. जब कार्तिक को बीते दिनों उन्हीं के एक फैन ने टैग करते हुए सवाल किया तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली. इसपर कार्तिक का जो रिएक्शन सामने आया है वो काफी चर्चा में है. इन खबरों पर कार्तिक आर्यन ने NO यानी नहीं लिखकर जवाब भी दिया है. इस बात की जानकारी खुद फैन ने ट्वीट कर दी है और साथ में उनके जवाब का एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है. देखा जाए तो ये केवल एक शब्द था लेकिन कार्तिक ने सभी ख़बरों पर जवाब दे दिया. हालांकि दोनों के अफेयर को लेकर अभी भी चर्चा जारी है. आइए आपको बताते हैं कौन है कार्तिक की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड.
ख़बरों की मानें तो 26 साल की पश्मीना रोशन जल्द ही अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार वह शाहिद कपूर और अमृता राव, शेनाज ट्रेजरी की ‘इश्क विश्क’ के अगले भाग में नज़र आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल को कास्ट किया गया है. पश्मीना को बचपन से ही अभिनेत्री बनना था. उन्होंने एक्टिंग स्कूल से इसकी ट्रेनिंग ली है और थिएटर-अभिनेता अभिषेक पांडे,अभिनेत्री-निर्देशक और साहित्य नाटक अकादमी पुरस्कार की विजेता नादिरा बब्बर समेत मेरिकी अप्लेराइटर जेफ गोल्डबर्ग के साथ अपनी ट्रेनिंग भी पूरी की है. इस समय वह कार्तिक आर्यन के साथ अपने कथित इश्क को लेकर चर्चा में हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला