Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कभी पवन सिंह की एक्ट्रेस रही Soundarya Sharma आज बिग बॉस के घर में लड़ा रही है इश्क़

कभी पवन सिंह की एक्ट्रेस रही Soundarya Sharma आज बिग बॉस के घर में लड़ा रही है इश्क़

नई दिल्ली: भाईजान दबंग खान के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हर लम्हा नए रिश्तें बन जाते हैं. BB के घर में जितनी लड़ाई देखने को मिलती हैं उतना ही इस घर में प्यार-मोहब्बत का खुमार भी देखने को मिलता है. हर साल यहाँ पर किसी न किसी को प्यार हो जाता है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 17:19:00 IST

नई दिल्ली: भाईजान दबंग खान के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हर लम्हा नए रिश्तें बन जाते हैं. BB के घर में जितनी लड़ाई देखने को मिलती हैं उतना ही इस घर में प्यार-मोहब्बत का खुमार भी देखने को मिलता है. हर साल यहाँ पर किसी न किसी को प्यार हो जाता है. BB के घर में इस साल जिसने सबसे पहले अपने प्यार का इजहार किया है वो है Soundarya Sharma-Gautam vij..

कौन है सौंदर्य शर्मा?

 

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ अपने जलवे दिखा चुकी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) अब BB के घर में अपने को-कंटेस्टेंट गौतम से इश्क लड़ा रही हैं. जी हां, दोनों को एक दूसरे के साथ कोजी होते हुए भी देखा गया है. हाल ही में इनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हसीना सौंदर्या, गौतम विज की गोद में बैठे इश्क फरमा रही हैं और उन्हें Kiss भी कर रही है.

 

 

बाथरूम में स्पेंड किया टाइम

 

गौरतलब है कि बीते दिनों एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा, गौतम विज के साथ माइक पहन कर बाथरूम में चलीं गई थी. जिसके बाद घर के बाकी लोगों ने हसीना को काफी बदनाम भी किया। यहाँ तक की लोगों ने दोनों के रिश्ते पर भी काफी सवाल खड़े कर दिए. हाल ही में, दोनों का कोजी एंड नॉटी वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों को एक-दूजे संग प्यार फरमाते देख अब्दु शर्म से पानी-पानी होते नजर आए. आपको बता दें, सौंदर्या शर्मा एक समय पर पवन सिंह की एक्ट्रेस रह चुकी हैं. BB के घर में एंट्री लेने से पहले ये हसीना पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी है.,

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना