Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का रोमांचक मैच खत्म हो गया है. सिडनी में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया वहीं जब न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी तब ऐसा लगा कि यहां पिच काफी हरकत कर रही है और बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है, लेकिन बाबर-रिजवान की जोड़ी ने ऐसी पारी […]

PAK vs NZ
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 17:06:10 IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का रोमांचक मैच खत्म हो गया है. सिडनी में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया वहीं जब न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी तब ऐसा लगा कि यहां पिच काफी हरकत कर रही है और बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है, लेकिन बाबर-रिजवान की जोड़ी ने ऐसी पारी खेली कि हर कोई हैरान रह गया, बता दें दोनों ही बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में फेल नज़र आए थे, लेकिन जहां टीम को इनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने कमाल किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में 105 रनों की साझेदारी की, बता दें, बाबर आजम ने इस मैच में 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया, मैच में काबिल-ए-तारीफ़ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

 

गुजरात चुनाव: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले AAP नेता को केजरीवाल ने दिया टिकट

देहरादून पहुंची प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा, दिया मिर्जा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया पद्मभूषण जोशी का स्वागत

Tags