Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • उपचुनाव में किस्मत आज़माने मैदान में उतरेगी सुभासपा, राजभर ने किया प्रत्याशियों का ऐलान

उपचुनाव में किस्मत आज़माने मैदान में उतरेगी सुभासपा, राजभर ने किया प्रत्याशियों का ऐलान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है, ऐसे में, ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपनी किस्मत आज़माने वाली है. ओपी राजभर ने मैनपुरी और खतौली के लिए प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है और जल्द […]

op rajbhar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 21:47:53 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है, ऐसे में, ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपनी किस्मत आज़माने वाली है. ओपी राजभर ने मैनपुरी और खतौली के लिए प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है और जल्द ही रामपुर के लिए भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. बुधवार को इटावा में सुभासपा की जनसभा के दौरान ओपी राजभर ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था, ओपी राजभर ने मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए रमाकान्त कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि खतौली विधानसभा सीट पर रमेश प्रजापति को मैदान में उतारा है.

अखिलेश का तलाक कबूल किया

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें जो तलाक किया है उसे अब उन्होंने कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव की लड़ाई सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई है, फ़िलहाल सुभासपा आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन की मजबूती पर काम कर रही है, इसके लिए सुभासपा ने सावधान यात्रा भी निकाली थी और अब पार्टी की मांग है कि अमीरों की तरह गरीबों के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले. इस दिशा में राजभर ने कहा कि देश में एक संविधान होते हुए एक समान शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना पर जोर देते हुए कहा कि राजनीति भी भागीदारी के लिए जातिगत जनगणना भी ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि सुभासपा गरीब, शोषित और वंचित को न्याय दिलाने की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेगी, साथ ही ऐलान किया कि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी.

 

गुजरात चुनाव: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले AAP नेता को केजरीवाल ने दिया टिकट

देहरादून पहुंची प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा, दिया मिर्जा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया पद्मभूषण जोशी का स्वागत