Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Skoda: इस विदेशी गाड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं लोग, ताबड़तोड़ हुई बिक्री!

Skoda: इस विदेशी गाड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं लोग, ताबड़तोड़ हुई बिक्री!

Skoda Cars: कार बनाने वाली विदेशी कंपनी Skoda भारत में भी गाड़ियों की बिक्री करती है. अब Skoda के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. ऐसे में कंपनी के लिए भारत में अपनी जगह बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है. इसके लिए Skoda देश में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश करने की […]

skoda slavia
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2022 16:47:23 IST

Skoda Cars: कार बनाने वाली विदेशी कंपनी Skoda भारत में भी गाड़ियों की बिक्री करती है. अब Skoda के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. ऐसे में कंपनी के लिए भारत में अपनी जगह बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है. इसके लिए Skoda देश में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में हैं. कंपनी अपने मौजूदा गाड़ियों को भी अपडेट करने की कोशिश में लगी है.

Skoda Cars की बिक्री में इजाफा

कंपनी ने इस साल अक्टूबर माह तक 44,500 गाड़ियों की बिक्री की है. Skoda ने इस साल के आखिरी तक ह 50,000 यूनिट की बिक्री का टारगेट सेट किया हुआ है. अगर Skoda इस टारगेट को पूरा कर लेती है तो ये कंपनी के लिए अब तक सालाना आधार पर सबसे बड़ा बिक्री आंकड़ा होगा. बीते माह अक्टूबर 2022 की बात करें तो स्कोडा ने अपनी गाड़ियों की कुल 4,173 बिक्री की है. यह बिक्री बीते वर्ष तुलना में 29 फीसद ज्यादा है

Skoda Kushaq and Slavia (स्कोडा कुशक और स्लाविया )

देश में स्कोडा की कुशक और स्लाविया (Skoda Kushaq and Slavia) सबसे ज्यादा बिक्री वाली कार है. जनवरी से लेकर सितंबर 2022 माह तक कुशक की कुल 19,500 गाड़ियां और स्लाविया की 15,400 गाड़ियों की बिक्री हुई है. स्कोडा कुशक (Skoda Kushaq) को साल 2021 में पेश किया गया था. वहीं स्लाविया (Slavia) को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. Global NCAP ने Skoda Kushaq को सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग दी है. जानकारी के लिए बता दें, यह देश की पहली मेड-इन-इंडिया कार है जिसे GNCAP की तरफ से एडल्ट्स और बच्चों, दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है.

Skoda Kushaq में मिलने वाले फीचर्स

 

छह एयरबैग,
हिल होल्ड कंट्रोल,
रोल-ओवर प्रोटेक्शन,
मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग,
इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कंट्रोल,
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,
इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम,
एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम,

 

 

यह भी पढ़ें