Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस: फिल्म भेड़िया को प्रोमोट करने पहुंची कृति सेनन, ट्रेडिशनल लुक में जीता दिल

बिग बॉस: फिल्म भेड़िया को प्रोमोट करने पहुंची कृति सेनन, ट्रेडिशनल लुक में जीता दिल

मुंबई: वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी मच अवेटिड फिल्म भेड़िया को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब फिल्म की टीम भी प्रमोशन में लग गई है। इसी बीच कृति सेनन फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शो बिग बॉस में पहुंची। इस दौरान […]

KRITI SENON
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2022 16:33:03 IST

मुंबई: वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी मच अवेटिड फिल्म भेड़िया को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब फिल्म की टीम भी प्रमोशन में लग गई है। इसी बीच कृति सेनन फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शो बिग बॉस में पहुंची। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्रेडिशनल लुक में दिखी कृति

कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए शो बिग बॉस में पहुंची। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेत्री की ख़ूबसूरती देख कोई भी उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाएगा। शो पर अभिनेत्री ट्रेडिशनल लुक में दिखी। वीडियो में कृति ऑरेंज सीक्वेंस साड़ी में बेहद सुंदर लग रही थी। इस दौरान अभिनेत्री ने फैंस के साथ फोटो भी शेयर की। कृति का लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है।

VFX हैं शानदार

जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। भेड़िया एक क्रिचर कॉमेडी फिल्म है जिसमें हैवी VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए ऑस्‍ट्रेलिया से 7 से 8 VFX वि‍शेषज्ञों की टीम हायर की गई थी। फिल्म थिएटर्स में 25 नवंबर को 2D और 3D में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका नजर आएंगे। फिल्ममेकर दिनेश विजान के साथ वरुण की ये दूसरी फिल्म कर रहे हैं, इससे पहले वरुण बदलापुर में नजर आए थे।

कब रिलीज होगी भेड़िया ?

वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म भेडिया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में वरुण के अलावा अभिषेक बनर्जी और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव