Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Jawa 42 Bobber बाइक खरीदने से पहले इसकी खूबियां और खामियां भी जान लें!

Jawa 42 Bobber बाइक खरीदने से पहले इसकी खूबियां और खामियां भी जान लें!

Jawa 42 Bobber : हाल ही में क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने एक न्यू जावा बाइक को पेश किया है. कंपनी की यह दूसरी बॉबर बाइक है। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में जावा पेराक बॉबर को लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद इस गाड़ी को लोगों की तरफ से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। […]

jawa 42
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2022 16:48:42 IST

Jawa 42 Bobber : हाल ही में क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने एक न्यू जावा बाइक को पेश किया है. कंपनी की यह दूसरी बॉबर बाइक है। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में जावा पेराक बॉबर को लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद इस गाड़ी को लोगों की तरफ से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन अब कंपनी अपनी Jawa 42 Bobber से काफी सारी उम्मीद लगाए हुए हैं। Jawa 42 Bobber को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इन सभी वेरिएंट्स के दाम भी अलग-अलग हैं.

Jawa 42 Bobber Price

बाइक के Jasper Red Dualtone वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपए है। बाइक के बेस यानी कि लोअर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपए है. जानकारी के लिए बता दें बॉबर बाइक में को सिंगल सीट का ही ऑप्शन मिलता है। वहीं यह बाइक डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी खास है.

Inkhabar
Jawa Bobber का लुक

Jawa 42 Bobber का लुक काफी अलग है. इसे आप दूर से ही देख कर पहचान सकते हैं कि यह Jawa की बाइक है। बाइक का हेंडलबार और फ्रंट फुट्रेस्ट राइडिंग के समय आपको आरामदायक एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं. इस बाइक को आकर्षक व खूबसूरत बनाने के लिए आपको ड्यूल एग्जॉस्ट दिया गया है. साथ ही बाइक के फ्यूल टैंक और साइड पैनल की फिनिशिंग काफी अच्छी है. बेस फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में आपको यह तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

 

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
राउंड शेप हेडलैंप्स,
सर्कुलर इंडिकेटर्स,
LED लाइटिंग,
स्पॉक व्हील,
हैंडलबार,
फुटरेस्ट

क्या है खामी?

 

बात करें खामियों की तो इसमें आपको ट्यूबलेस टायर नहीं मिलते हैं और बाइक में जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है उसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी या टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं. साथ ही आपको बाइक की एक ही सीट से काम चलाना होगा, हालाँकि इसे बाद में एडजस्ट किया जा सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें