Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PAK vs ENG: टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, जानिए पाक-इंग्लैंड की पॉसिबल प्लेइंग-11

PAK vs ENG: टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, जानिए पाक-इंग्लैंड की पॉसिबल प्लेइंग-11

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान और जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। इंग्लैंड […]

PAK vs ENG Playing-11
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2022 12:26:21 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान और जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं।

इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हुए चोटिल

इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बताया कि, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में डेविड मलाल और मार्क वुड की उपलब्धता पर विचार किया जाएगा। बता दें कि सुपर -12 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। भारत के खिलाफ टीम में उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और फिल्ट साल्ट को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था।

28 में से 18 टी-20 जीता इंग्लैंड

अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई पिछली द्विपक्षीय श्रृखंला के 7 मैचों को जोड़ दिया जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन 28 मुकाबलों में 18 मैचों का नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में तो वहीं 9 मैचों का नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में रहा है। जबकि 1 टी-20 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग-11

जोस बटलर(कप्तान), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक्स, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैरिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

‘IPL आने की वजह से भारत नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कप’- शोएब मलिक

Sachin Tendulkar: सचिन ने बताया भारत क्यों हारी सेमीफाइनल मुकाबला