नोएडा. नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल यहाँ NCR समेत वेस्ट यूपी के नामी डकैत को नोएडा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है, डकैत ने भागने की कोशिश की जिस दौरान मुठभेड़ हो गई, इसमें डकैत को गोली लगी है.
नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बदमाश से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको एनकाउंटर के बाद इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बदमाश की पहचान मोहित उर्फ डेंगा के रूप में हुई है। जो काफी शातिर बदमाश है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बीती रात को ड़ेंगा की तलाश के लिए गुडगांव पुलिस नोएडा आई थी, लेकिन वह पुलिस के कब्जे में नहीं आया। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ नोएडा, वेस्ट यूपी और अन्य इलाकों में मुकदमा दर्ज है। इसने चंडीगढ़ में एक डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया था। यह बदमाश अपने साथियों के साथ लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देता था। एनसीआर का काफी शातिर लुटेरा और डकैत नोएडा में गिरफ्तार हुआ है।