Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • खतौली विधानसभा उपचुनाव में सपा-आरएलडी ने मदन भैया को मैदान में उतारा

खतौली विधानसभा उपचुनाव में सपा-आरएलडी ने मदन भैया को मैदान में उतारा

खतौली. यूपी के खतौली विधानसभा उपचुनाव के रण में रालोद दो ऐसे फॉर्मूलों पर काम कर रही है जो तेजी से चल रहे भाजपा के विजय रथ को रोक सके, खतौली से भाजपा के विधायक रहे विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही इन दोनों फॉर्मूलों पर काम किया जा रहा है. […]

Election
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2022 19:18:08 IST

खतौली. यूपी के खतौली विधानसभा उपचुनाव के रण में रालोद दो ऐसे फॉर्मूलों पर काम कर रही है जो तेजी से चल रहे भाजपा के विजय रथ को रोक सके, खतौली से भाजपा के विधायक रहे विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही इन दोनों फॉर्मूलों पर काम किया जा रहा है. चूंकि निकाय चुनाव आने को है और मिशन 2024 भी नज़दीक है, ऐसे में रालोद मुखिया जयंत चौधरी और सपा संरक्षक अखिलेश यादव ऐसा दांव चलना चाहते हैं जो दोनों चुनावों में बड़ा प्रभाव डाले. ऐसे में, सपा और आरएलडी ने खतौली से मदन भैया को मैदान में उतारा है.

 

Dr Vikas Divyakirti: दृष्‍टि IAS कोचिंग चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति का वो राम-सीता बयान जिसपर हो रहा बवाल

आलिया और रणबीर की बेटी से मिलना नहीं होगा आसान, कपूर और भट्ट फैमिली ने बेबी गर्ल के लिये सेट किये रूल्स

Tags