Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्ली में MCD चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली में MCD चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली. दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कमर कसकर चुनाव की तैयारी कर रही है. ऐसे में, आम आदमी पार्टी और भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. देखें लिस्ट दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए […]

Congress
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2022 20:46:11 IST

नई दिल्ली. दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कमर कसकर चुनाव की तैयारी कर रही है. ऐसे में, आम आदमी पार्टी और भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

देखें लिस्ट

भाजपा का विरोध

दिल्ली में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है, हर पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. लेकिन भाजपा के दिल्ली कार्यालय में विरोध के स्वर साफ़ सुनाई दे रहे हैं. यहाँ अलग-अलग वार्ड से आए लोगों ने पहले प्रदेश अध्यक्ष के कमरे के बाहर नारेबाजी की और जब प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता अपने कार्यालय से बाहर जा रहे थे, तो उस वक्त लोगों ने मेन गेट पर रोककर विरोध किया.

इस तरह लोगों का बढ़ता विरोध देख संगठन मंत्री सिद्धार्थन और दिल्ली प्रदेश के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह मध्यस्था के लिए पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाकर शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा इस कदर है कि वह थमने का नाम नहीं ले रहा और भाजपा कार्यालय के बाहर लगातार विरोध हो रहा है. इसके साथ ही जिन वार्डों में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है, उन प्रत्याशियों का भी विरोध जमकर विरोध किया जा रहा है.

टिकट कटने पर AAP पार्षद का हंगामा

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव का ऐलान हो गया है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इन सबके बीच टिकट न पाने वाले नेताओं की नाराजगी भी साफ़ झलक रही है, चाहे आम आदमी पार्टी हो या भाजपा दोनों ही दलों ने कई नेताओं के टिकट काटे हैं. इसी कड़ी में टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर सीट से पार्षद रहे हसीब उल हसन टावर पर चढ़ गए और विरोध करने लगे. टावर पर चढ़कर पूर्व पार्षद ने पूरा हाइवोल्टेज ड्रामा किया और इसके साथ ही आरोप लगाया कि पार्टी ने टिकट भी नहीं दिया और उनके कागजात भी रख लिए. वहीं ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा कि ये दिल्ली की जनता की जीत है, मैं कल नामांकन भरूंगा, इसके साथ ही उन्होंने लोगों का आभार जताया और कहा कि अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके पेपर्स साजिश के तहत रखे गए थे.

Tags