Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में प्यार, दिल्ली में किए 35 टुकड़े, 5 महीनें बाद गिरफ्तार हुआ आफताब

मुंबई में प्यार, दिल्ली में किए 35 टुकड़े, 5 महीनें बाद गिरफ्तार हुआ आफताब

नई दिल्ली। आज से क़रीब 5 माह पूर्व दिल्ली में प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला मुंबई से दिल्ली प्रेमिका श्रद्धा वाकर के साथ आ गया था। श्रद्धा के पिता द्वारा एफआईआर करने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया और तफतीश […]

आरोपी आफताब की प्रेमिका श्रद्धा
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 13:21:42 IST

नई दिल्ली। आज से क़रीब 5 माह पूर्व दिल्ली में प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला मुंबई से दिल्ली प्रेमिका श्रद्धा वाकर के साथ आ गया था। श्रद्धा के पिता द्वारा एफआईआर करने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया और तफतीश के बाद आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

आज से क़रीब 5 माह पूर्व मुंबई इस प्रेम कहानी का आगाज़ होता है, लेकिन श्रद्धा के घरवालों के विरोध के बाद आफताब, श्रद्धा के साथ दिल्ली में आकर छतरपुर में एक फ्लैट मे बस जाता है। श्रद्धा मुंबई के मलाड मे एक मल्टीनेशनल कॉलसेंटर में काम करती थी। आफताब और श्रद्धा दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। आफताब के साथ सम्बन्ध श्रद्धा के घर वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं थे, इसी कारण दोनों में मुंबई छोड़कर दिल्ली में रहने का फैसला किया।
श्रद्धा द्वारा शादी करने का ज़ोर देने पर आरोपी आफताब ने उसे जान से मारकर उसके टुकड़े कर दिए बाद में उन टुकड़ों को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों मे फेंक दिया।

कैसे चला पता?

श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर ने बताया कि, उनकी बेटी ने अचानक मुंबई छोड़ दिया और वह आफताब से सम्बन्ध के विरोध मे भी घर वालों से नाराज़ थी। लेकिन दिल्ली जाने के बाद भी किसी न किसी माध्यम से परिवार तक उसकी सूचना पहुंचती रहती थी। लेकिन मई माह के बाद उसका फोन लगना भी बंद हो गया और उसके सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हो रही थी।
श्रद्धा के पिता ने महरौली स्थित छतरपुर आकर उसके फ्लैट मे भी ताला लगा हुआ पाया, किसी अनहोनी के भय से श्रद्धा के पिता ने महरौली थाने में अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज करवा दी।

इसलिए कर दी हत्या

पुलिस ने अपने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए शनिवार के दिन आफताब को गिरफ्त मे ले लिया, पूछताछ के बाद आफताब ने बताया कि, शादी को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे। इसलिए उसने धारदार हथियार से 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंक दिए। आरोपी आफताब के बयान के बाद पुलिस ने जंगल से कुछ हड्डियां बरामद की हैं। फिलहाल आफताब पुलिस कस्टडी में है उससे पूछताछ की जा रही है।