Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार सस्पेंड, सत्येंद्र जैन केस में गिरी गाज

तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार सस्पेंड, सत्येंद्र जैन केस में गिरी गाज

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra jain money laundering case) को जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई ही है. इस मामले में तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है, प्रारम्भिक जांच में सुपरिटेंडेंट अजित कुमार आरोपी पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें […]

Money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 16:33:27 IST

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra jain money laundering case) को जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई ही है. इस मामले में तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है, प्रारम्भिक जांच में सुपरिटेंडेंट अजित कुमार आरोपी पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

ये है मामला

बीते दिनों दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Satyendra jain money laundering case) में मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब हाईकोर्ट 16 नवंबर को इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका का विरोध कर रही है. गौरतलब है, सत्येंद्र जैन को 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढुल ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब इस मामले में 16 नवंबर को फैसला होगा. फ़िलहाल, सत्येंद्र जैन न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर जैन और अन्य को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में गिरफ्तार कर लिया था, इसके साथ ही जैन पर आरोप है कि उन्होंने अपने से जुड़ी चार कंपनियों के मार्फत मनी लॉन्ड्रिंग की. सीबीआई ने 2017 में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और अब इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है, आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल शुरू से ही भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि वो जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर उनके नेताओं को फंसा रहे हैं.

 

दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?

RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके

Tags