Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • 4 साल बाद मिला शव! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साज़िश, बाल्टी में रोपा पति का खून

4 साल बाद मिला शव! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साज़िश, बाल्टी में रोपा पति का खून

गाज़ियाबाद. गाजियाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 4 साल पहले चंद्रवीर अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद चार साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला, जिसके चलते […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 21:58:24 IST

गाज़ियाबाद. गाजियाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 4 साल पहले चंद्रवीर अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद चार साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला, जिसके चलते केस बंद कर दिया गया, लेकिन मृतक की बेटी चुप नहीं बैठी और कुछ इनपुट्स मिलते ही उसने इन्हें क्राइम ब्रांच को सौंप दिया, फिर क्राइम ब्रांच इसकी जांच पड़ताल शुरू की, जब जांच की गई तो मृतक की पत्नी और उसके आशिक की घिनौनी करतूत सामने आई है.

ये है मामला

चंद्रवीर (46) 4 साल पहले अपने घर से लापता हो गया था, उसके घरवाले उसे लगातार ढूंढ रहे थे, उन्होंने पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, चार साल से चंद्रवीर की बेटी उसकी तलाश में पुलिस थाने के चक्कर काट रही थी, लेकिन सबूतों के अभाव में पुलिस लगभग केस बंद कर चुकी थी. पर बेटी ने हार नहीं मानी और उसी के चलते पुलिस को नई लीड मिली जिसपर काम करने के बाद पुलिस उस घर तक पहुंची जहां चंद्रवीर की लाश दफनाई गई थी.

ऐसे की गई हत्या

एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि लापता चंद्रवीर उर्फ पप्पू की पत्नी सविता का पड़ोस में रहने वाले अरुण के साथ चक्कर चल रहा था. चंद्रवीर शराब पीने का आदी था और उसने कई बार सविता को अरुण के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिसकी वजह से घर में विवाद की स्थिति रहती थी. चंद्रवीर सविता के साथ मारपीट भी करता था, चंद्रवीर की इन्हीं हरकतों से तंग आकर सविता और उसके प्रेमी अरुण ने अपने रास्ते के कांटे चंद्रवीर उर्फ पप्पू को हटाने के लिए खौफनाक प्लान बनाया.

साल 2018 में सविता और अरुण ने योजनाबद्ध तरीके से चंद्रवीर को मारने की साज़िश रची, जैसे ही चंद्रवीर शराब पीकर घर में घुसा, अरुण ने चंद्रवीर के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, वहीं दूसरी ओर खून फर्श पर न गिरे इसके लिए सविता ने बाल्टी लगाकर पूरा खून रोप लिया. इधर पुलिस को गुमराह करने और शव की पहचान छुपाने के के लिए उसका एक हाथ जिसमें कड़ा था, काटकर केमिकल फैक्ट्री के पास फेंक दिया था जिससे पुलिस कभी भी चंद्रवीर के शव को ढूंढ ही न सके.

इधर आरोपी अरुण ने शव को अपने घर में दफना दिया और घर में उसने ऐसे ही नहीं दफनाया, इसके लिए उसने पहले से बाकायदा पूरी तैयारी कर ली थी. चंद्रवीर ने पहले से ही गड्‌ढा खोद लिया था और लोगों से बताया था कि ये टॉयलेट के लिए खोदा गया है. इधर शव को दफनाने के बाद बाकायदा उसपर ईंट बिछाकर फर्श बनवा दिया, जिससे लोगों को कभी पता ही न चले कि चंद्रवीर का शव कहाँ है.

पुलिस को इस तरह चकमा दे रही थी पत्नी

इधर मृतक की पत्नी पुलिस के सामने अपने देवर पर शंका कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी, ऐसे में पुलिस उसके देवर के ईर्द-गिर्द जांच करती रही लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. फ़िलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों की निशानदेही पर प्रेमी के घर मे दबा मृतक का शव भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा सबूत मिटाने में इस्तेमाल बाल्टी , मग्गा समेत हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है.

 

 

दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?

RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके