नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा होने के बाद पीड़िता के पिता ने अपना पक्ष रखा है। वहीं दर्दनाक हत्या का आरोपी आफताब अभी पुलिस की गिरफ्त में है।
श्रद्धा वाकर की कुछ दिनों पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मुंबई की रहने वाली श्रद्धा की हत्या उसके ही लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने की थी, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के बेरहमी से 35 टुकड़े कर दिए थे। पिता द्वारा अपनी बेटी की गुमशुदगी की रपोर्ट दर्ज कराने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आरोपी आफताब ने 6 महीने पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या की दी थी। इस पूरे मामले में पीड़िता के पिता ने अपना पक्ष रखा है। उनके अनुसार श्रद्धा करीब 8-9 महीने से आफताब के साथ रिलेशनशिप में थी। साल 2019 में उनकी पत्नी ने बताया की श्रद्धा को आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना है। जिसके बाद वो और उनकी पत्नी ने इसके लिए मना कर दिया था।
माता-पिता के मना करने के बाद भी श्रद्धा नहीं मानी और उसने कहा कि मै 25 साल की हो गई हूं और मुझे फैसले लेने का पूरा अधिकार है। मुझे फैसले लेने का पूरा अधिकार है और मै आज से आपकी बेटी नहीं हूं। ऐसी बातें बोलकर श्रद्धा ने घर छोड़ दिया था।