नई दिल्ली : दिल्ली के महरौली में लिव इन रिलेशन में रह रही श्रृद्धा वाकर के हत्या मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जहां पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धा को मारने वाले आरोपी युवक आफताब अमीन पूनावाला ने चार जगहों पर उसके शव को डाला था. अब पुलिस हर एंगल से इस मामले को लेकर जांच में जुटी है. जहां अब पुलिस आफताब के बारे में और जानकारी निकालने के लिए बम्बल ऐप से संपर्क कर रही है. बम्बल एक डेटिंग ऐप है जिसका आफताब इस्तेमाल किया करता था. अब पुलिस ने बम्बल से आफताब के प्रोफाइल की जानकारी मांगी है. वहीं दूसरी ओर युवती का फ़ोन भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस श्रद्धा के फ़ोन को लगातार ढूंढ रही है.
श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के लिए जाता था. अब जाकर इस केस का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला शव के टुकड़ों को रखने के लिए लोकल मार्केट के तिलक इलेक्ट्रॉनिक से 300 लीटर का फ्रिज खरीद कर लाया था और उसी में वो उसकी बॉडी रखता था.
लिव इन पार्टनर श्रद्धा का कत्ल कर 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब आमीन पूनावाला ने इस कांड के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी. वह जिस श्रद्धा से प्यार का नाटक करता था उसीका उसने ऐसा खौफनाक कत्ल किया कि कोई भी पूरी कहानी सुन दहल जाएगा. मुंबई से छतरपुर आकर रह रहे आफताब ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा के शादी करने की मांग पर ये पूरी साज़िश रची, उसने श्रद्धा को इतनी बेरहमी से मारा जैसा कोई सोच भी नहीं सकता था.
यही नहीं श्रद्धा के शव को मार कर छिपाने के लिए दरिंदा आफताब बाकायदा एक 300 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज खरीद लाया था, शव के टुकड़े करने से होने वाली सड़न से बदबू न फैले इसके लिए वो रोज़ाना अगरबत्ती जलाता था, यही नहीं उसने इस जघन्य कांड की सीख अमेरिकी क्राइम शो ‘Dexter’ से ली थी, इस शो को देखकर ही उसने पूरी प्लानिंग बनाई थी.
G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन
Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी