Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Khatauli By-Election : मदन भैया ने भाईचारा को दी प्राथमिकता, बोले- बाहुबली कहकर मुद्दों से मत भटकाइए

Khatauli By-Election : मदन भैया ने भाईचारा को दी प्राथमिकता, बोले- बाहुबली कहकर मुद्दों से मत भटकाइए

खतौली : मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव और भी दिलचस्प हो गए हैं. जहां बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां विपक्षियों द्वारा बाहुबली बताए जाने पर मदन भैया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे मुद्दों से भटकाने के लिए दिया गया नाम बताया है. साथ ही सपा प्रत्याशी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2022 21:05:46 IST

खतौली : मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव और भी दिलचस्प हो गए हैं. जहां बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां विपक्षियों द्वारा बाहुबली बताए जाने पर मदन भैया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे मुद्दों से भटकाने के लिए दिया गया नाम बताया है. साथ ही सपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में आपसी भाईचारे को कायम रखने को अपनी प्राथमिकता बताई है.

बताया षड्यंत्र

हाल ही में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने उन्हें बाहुबली कहे जाने पर बयान जारी कर जवाब दिया- सत्तासीन पार्टी परेशान किसान, युवा बेरोजगार, महंगी शिक्षा और चिकित्सा, अल्पसंख्यक दलितों और पिछड़ों के मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही है. जिस कारण वह मुद्दों से भटकाने के लिए षड्यंत्र के तहत बाहुबली शब्द का इस्तेमाल कर रही है. आगे मदन भैया ने कहा- खतौली क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम करना उनकी प्रथम प्राथमिकता रही है. ऐसे में उन्हें बाहुबली बताना उनकी हताशा का परिचायक है. सब ये बात जानते हैं कि उनके शुभचिंतक और समर्थक मदन के लिए कभी बाहुबली शब्द का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

बयानबाज़ी हुई तेज

मालूम हो खतौली विधान सभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. इस सीट से रालोद सपा गठबंधन के प्रत्याशी और आजाद समाज पार्टी के समर्थित मदन भैया चुनावी मैदान में उतरे हैं. जहां उन्होंने रालोद को छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं के फैसले को भूल बताया है. उनके शब्दों में, “मैं जानता हूं कि रालोद परिवार से भटकने वाले भाइयों को आखिरकार BJP अनदेखा कर देगी. जिससे निराश होकर उन्हें एक दिन परिवार में वापस लौटना ही होगा. लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं की यदि सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते.”

भाजपा पर निशाना

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- ‘सत्तासीन पार्टी को ये याद रखना चाहिए कि अब युवा पीढ़ी अनपढ़ नहीं रह गई है. मुझ पर लगाए जा रहे ऊल जुलूल आरोपों पर वे विश्वास नहीं करेंगे. हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है और सबके पास गूगल है. अंदर क्या है बाहर क्या है दुनिया सब जानती है.’

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी