Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • फ्लाईओवर का बीम गिरने से एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका!

फ्लाईओवर का बीम गिरने से एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका!

नालंदा. नालंदा में निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली एन एच 20 पर शुक्रवार की शाम उस वक्त हादसा हो गया, जब क्रेन के माध्यम से बीम को पिलर के ऊपर रखा जा रहा था, इसी दौरान बीम दो हिस्सों में टूट गया और जमीन पर आ गिरा. इस हादसे में एक कर्मी की दबकर मौत हो गई, […]

accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2022 19:29:04 IST

नालंदा. नालंदा में निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली एन एच 20 पर शुक्रवार की शाम उस वक्त हादसा हो गया, जब क्रेन के माध्यम से बीम को पिलर के ऊपर रखा जा रहा था, इसी दौरान बीम दो हिस्सों में टूट गया और जमीन पर आ गिरा. इस हादसे में एक कर्मी की दबकर मौत हो गई, जबकि कुछ और लोगो के दबे होने की अब भी आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद फ्लाईओवर बनाने में लगे मजदूर और इंजीनियरिं मौके से तुरंत फरार हो गए, वहीं, इस मामले में स्थानीय लोग फ्लाईओवर निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं, फिलहाल घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है और पुलिस भी मौके अपर पहुँच गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बीम को पिलर के ऊपर रखने के वक्त संतुलन बिगड़ गया और दो हिस्सों में टूटकर बीम नीचे आ गिरा, ये बीम गिरते ही धरती में जबरदस्त कंपन हुआ और फिर बाद मौके से अन्य कर्मी भाग खड़ा गए, जबकि 1 कर्मी की दबकर मौत हो गई.

 

महाराष्ट्र: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, राहुल के साथ किया कदमताल

No Money For Terror: सम्मेलन के दौरान Amit Shah ने कहा- ‘आतंकवाद को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता या समूह से नहीं जोड़ा जा सकता’

Tags