Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indira Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती आज, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती आज, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Birth Anniversary: नई दिल्ली। देश के पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती हैं। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कमला नेहरू के घर हुआ था। इंदिरा कुल चार बार देश की प्रधानमंत्री बनी, इस दौरान उन्होंने कई ऐसे कड़े फैसले लिए जिसकी […]

(नरेंद्र मोदी-इंदिरा गांधी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2022 09:37:24 IST

Indira Gandhi Birth Anniversary:

नई दिल्ली। देश के पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती हैं। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कमला नेहरू के घर हुआ था। इंदिरा कुल चार बार देश की प्रधानमंत्री बनी, इस दौरान उन्होंने कई ऐसे कड़े फैसले लिए जिसकी वजह से भारतीय राजनीति में उनकी छवि आयरन लेडी की बन गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।

गहलोत ने अर्पित की पुष्पांजलि

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल पहुंचे। उन्होंने पूर्व पीएम को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि इंदिरा गांधी के समाधि स्थल को शक्ति स्थल नाम से जाना जाता है।

देश की अखंडता बरकरार रखी

इसके साथ ही अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए इंदिरा गांधी को याद किया है। उन्होंने लिखा है कि देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जी का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने इस महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इंदिरा जी प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारतीय सेना ने ऐतिहासिक शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पराजित किया, जिससे बांग्लादेश नामक नए देश का निर्माण हुआ।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव