Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • इस Lady Police Officer से हर कोई होना चाहता है अरेस्ट ! जानिए क्यों?

इस Lady Police Officer से हर कोई होना चाहता है अरेस्ट ! जानिए क्यों?

नई दिल्ली: जब से दुनियाभर में सोशल मीडिया का दौर आया है तबसे कुछ भी वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. ऐसे ही आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया पर न सिर्फ आस-पास की चीजें वायरल होती है बल्कि दुनियाभर की तमाम वीडियोज वायरल होती […]

इस Lady Police Officer से हर कोई होना चाहता है अरेस्ट ! जानिए क्यों?
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2022 17:09:36 IST

नई दिल्ली: जब से दुनियाभर में सोशल मीडिया का दौर आया है तबसे कुछ भी वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. ऐसे ही आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया पर न सिर्फ आस-पास की चीजें वायरल होती है बल्कि दुनियाभर की तमाम वीडियोज वायरल होती रहती है.

इसी कड़ी में अब फिर से एक महिला पुलिस अफसर (Lady Police Officer) की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. यह महिला पुलिस अफसर अपनी हॉटनेस और खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है.

 

हॉटनेस और ड्रेसिंग के चलते चर्चा

Inkhabar

दरअसल, वायरल हो रही इस महिला का नाम किम्बर्ली कवरडिल (Kimberly Coverdil) है. यह महिला पुलिस यूएस में रहती है और एरिजोना (Arizona) राज्य के पुलिस विभाग में डिप्टी (Police Department Deputy) पद पर तैनात है. वैसे तो यह महिला अपनी पढाई व मेहनत की बदौलत पुलिस में भर्ती हुई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर यह महिला अपनी खूबसूरती व ग्लैमरस अदा के चलते धमाल मचा रही हैं.

 

लोग चाहते हैं अरेस्ट होना!

Inkhabar

खबरों के मुताबिक अपने सोशल मीडिया पर महिला पुलिस अधिकारी ने अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद से लोग इस महिला ऑफिसर से खुद को अरेस्ट होने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह इस महिला की खूबसूरती, ग्लैमर और स्टाइल है. जिसे देखते ही लोग इस कदर दीवाने हो रहे हैं कि वह उनकी पोस्ट पर तमाम तरह के कमैंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर ऐसी हॉट पुलिस अफसर उन्हें अरेस्ट करने आए तो वह खुशी से गिरफ्तार होना चाहेंगे।

 

 

डिप्टी पद पर तैनात है यह खूबसूरत माहिला

इस समय आलम ऐसा है कि लोग उनके बारे में जानने के लिए बेक़रार है. ख़बरों के मुताबिक कवरडिल कुछ समय पहले कैलिफोर्निया में तैनात थीं. इससे पहले वह लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग (Los Angeles County Sheriff’s Department) के लिए एक पुलिस इनवेस्टिगेटर के तौर पर काम कर रही थी. यह खूबसूरत और ग्लैमरस महिला पुलिस का बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने का सपना था. अब इनका ट्रांसफर एरिजोना (Arizona) में हो गया है जंहा पर वह अपनी सेवाएं दे रही हैं.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक