Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला बोले-‘भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, वे सबके हैं’

जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला बोले-‘भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, वे सबके हैं’

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं बल्कि सबके हैं। इसके साथ ही अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। बता […]

(फारूक अब्दुल्ला)
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2022 16:58:50 IST

जम्मू-कश्मीर:

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं बल्कि सबके हैं। इसके साथ ही अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। बता दें कि बीते शुक्रवार को उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।

धार्मिक विभाजन पैदा हो रहा है

फारूक अब्दुल्ला ने जनसभा में कहा कि कुछ लोग धार्मिक विभाजन पैदा करके नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमजोर करना चाहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चुनाव में हिंदू खतरे में हैं का खूब प्रयोग करेंगे, लेकिन इसका शिकार नहीं होना हैं।

पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक ने कहा कि कोई भी धर्म बुरा नहीं होता, सिर्फ इंसान ही भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा कि हम पर लगातार आरोप लगते रहे हैं लेकिन हमने कभी भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया है। कभी भी पाकिस्तान का पक्ष नहीं लिया है। जिन्ना मेरे पिता से मिलने आए थे लेकिन उन्होंने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एक होगा

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि वो समय दूर नहीं है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख फिर एक होंगे। बता दें कि अगस्त 2019 केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव