Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव: क्रिकेटर जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

गुजरात चुनाव: क्रिकेटर जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

गुजरात चुनाव: जामनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने मुलाकात की है। बता दें कि रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जामनगर हवाई अड्डे पर […]

(केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा)
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 14:10:15 IST

गुजरात चुनाव:

जामनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने मुलाकात की है। बता दें कि रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।

पत्नी के समर्थन में आए जडेजा

बता दें कि इससे पहले गुजरात के सियासी गलियारों में सबके बीच इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि क्रिकेटर जडेजा अपनी पत्नी और बहन में से किसका समर्थन करेंगे। अब इसका जवाब मिल गया। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर पत्नी रिवाबा के लिए वोट मांगा।

2019 में BJP में शामिल हुई थी

गौरतलब है कि कि क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रिवाबा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई थी। कुछ वक्त बाद ही जडेजा की बहन नैना ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया था। नैना जबसे कांग्रेस में शामिल हुई हैं, वह लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं।

गुजरात में तेज हुई चुनावी जंग

गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सत्ता परिवर्तन की कोशिशों में लगी है, वहीं बीजेपी लगातार सातवीं बार राज्य में कमल खिलाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता पिछले कई महीने से गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव