Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • आ गई Toyota की 7 सीटर कार, लुक और माइलेज में एकदम दमदार

आ गई Toyota की 7 सीटर कार, लुक और माइलेज में एकदम दमदार

Toyota Innova HyCross : कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी न्यू इनोवा को लॉन्च कर दिया है. बता दें, फ़िलहाल यह गाड़ी इंडोनेशिया में पेश की गई है. इस गाड़ी को Innova Zenix नाम दिया गया है. बात करें हमारे देश की, तो भारत में इस गाड़ी को Innova HyCross के नाम से […]

Toyota's 7 seater car has arrived, very powerful in look and mileage
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 15:29:53 IST

Toyota Innova HyCross : कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी न्यू इनोवा को लॉन्च कर दिया है. बता दें, फ़िलहाल यह गाड़ी इंडोनेशिया में पेश की गई है. इस गाड़ी को Innova Zenix नाम दिया गया है. बात करें हमारे देश की, तो भारत में इस गाड़ी को Innova HyCross के नाम से जाना जाएगा।

 

• टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross)

 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) में इस बार आपको दो पावरट्रेन ऑप्शन दिया जा रहा है. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड भी शामिल है. इस MPV में आपको 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है. जानकारी के लिए बता दें, यह Innova HyCross मौजूदा समय में बिकने वाली Innova से काफी बड़ी और शानदार लुक वाली होगी। देश में इस गाड़ी को बस 4 दिन बाद यानी कि 25 नवंबर को पेश किया जाएगा.

 

• कैसा है डिजाइन

 

अगर गाड़ी के लुक और एक्सटीरियर की बात करें तो यह काफी हद तक एक SUV जैसी दिखाई देती है. गाड़ी में आपको बड़ी और बोल्ड ग्रिल दी गई है. इस ग्रिल को LED हेडलाइट्स और LED DRL से से सजाया गया है. गाड़ी का फ्रंट लुक भी काफी बोल्ड और मस्कुलर है. इसके दोनों तरफ आपको बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं.

 

• इंजन और पावर

 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) में आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल रहा है. यह गाड़ी 5 जनरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. बताया जा रहा है कि गाड़ी आपको आराम से 20 से 23Kmpl तक का माइलेज देगी। साथ ही इस गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट में आपको तीन ड्राइव मोड- इको, नॉर्मल, पावर मिल जाते हैं.

Inkhabar

• फीचर्स की लंबी है लिस्ट

टोयोटा इनोवा एमपीवी (Toyota Innova MPV) में आपको तमाम शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आइये आपको इसके फीचर्स की लिस्ट के बारे में बताते हैं:

 

पैनोरमिक सनरूफ,
ADAS सिस्टम,
ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम,
एक्सटेंडेबल फुटरेस्ट,
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल लार्ज सोफा सीट्स,
LED मूड लाइटिंग,
डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,
पैडल शिफ्टर्स,
कूल्ड सीट्स,
कनेक्टेड कार टेक,
मिडिल रो के लिए डुअल 10-इंच स्क्रीन,
लंबाई 4,755 mm,
चौड़ाई 1,850 mm,
ऊंचाई 1,795 mm,
व्हीलबेस 2,850 मिमी,
ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm,
मोनोकोक चेसिस,
शानदार राइड क्वालिटी,
स्मूथ हैंडलिंग और बॉडी रोल,

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश