Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Shraddha Murder Case: पुलिस को मिला जबड़े और खोपड़ी का हिस्सा, क्या सुलझ पाएगी गुत्थी ?

Shraddha Murder Case: पुलिस को मिला जबड़े और खोपड़ी का हिस्सा, क्या सुलझ पाएगी गुत्थी ?

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल से पुलिस को एक खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला है. इसके अलावा पुलिस को यहाँ से कई अन्य हडि्डयां भी मिली हैं. हालांकि पुलिस को अब तक श्रद्धा के सिर और धड़ नहीं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 19:55:24 IST

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल से पुलिस को एक खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला है. इसके अलावा पुलिस को यहाँ से कई अन्य हडि्डयां भी मिली हैं. हालांकि पुलिस को अब तक श्रद्धा के सिर और धड़ नहीं मिला है, वहीं, पुलिस अब भी महरौली के जंगल में श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों की तलाश कर रही है, पुलिस को जो हडि्डयां मिली हैं वो मानव की हैं या किसी और की, यह पता लगाने के लिए उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अगर ये बरामद हड्डियां श्रद्धा वालकर की निकलती हैं, तो पुलिस को मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है, ऐसे में पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार है.

आरोपी आफ़ताब का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड रोज़ नए मोड़ ले रहा है, इस मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को आरोपी आफ़ताब के खिलाफ सबूत तो मिले हैं लेकिन अब तक पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे आफ़ताब को दोषी सिद्ध किया जा सके. इस मामले में सच की तह तक पहुँचने के लिए पुलिस आफ़ताब का नार्को टेस्ट करवाने वाली है. पहले आज ही आफ़ताब का नार्को टेस्ट होने वाला था लेकिन फिर इसे टाल दिया गया.

इस संबंध में फोरेंसिक साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ पुनीत पुरी ने बताया कि नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाता है और इसके लिए अदालत की मंजूरी चाहिए होती है. फ़िलहाल, अदालत ने नार्को टेस्ट की मंजूरी दी थी और अब अदालत ने आफ़ताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी मंजूरी दे दी है.

 

चाचा-भतीजा हुए एक? शिवपाल ने कहा- हम और अखिलेश मिलकर 2024 में 50 सीटें जीतेंगे

Delhi MCD Election 2022: सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ‘BJP का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा’