Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर थिरकने वाली आयशा के बाद Viral हुआ ये शख्स

‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर थिरकने वाली आयशा के बाद Viral हुआ ये शख्स

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की के डांस का वीडियो धड्हल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की खूब ग्रेस के साथ एक शादी समारोह में डांस करती नज़र आ रही है. लड़की का नाम आयशा है जो पाकिस्तानी टिकटॉकर बताई जा रही है. लेकिन इसी बीच एक शख्स का […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2022 17:20:58 IST

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की के डांस का वीडियो धड्हल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की खूब ग्रेस के साथ एक शादी समारोह में डांस करती नज़र आ रही है. लड़की का नाम आयशा है जो पाकिस्तानी टिकटॉकर बताई जा रही है. लेकिन इसी बीच एक शख्स का भी डांस वायरल हो रहा है जिसने लड़की की नक़ल करते हुए उसी तरह डांस किया है. हरे कुर्ते में लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा के रीमिक्स वर्ज़न पर शख्स वैसे ही थिरक रहा है जैसे वायरल गर्ल थिरक रही थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और कई लोग दोनों के बीच तुलना भी कर रहे हैं कि किसने अच्छा डांस किया है.

मुंबई से है वायरल बॉय

अरसलान खान नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जानकारी के अनुसार अरसलान मुंबई से हैं जिन्होंने वायरल गर्ल के परफॉर्मेंस को रीक्रिएट किया है. वह इस डांस को पूरी तरह से कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच अरसलान उसी बीट पर उसी ग्रेस के साथ थिरकते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उसी तरह का एक ढीला कुर्ता भी पहना हुआ है. वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब भी मैं अपने इंस्टाग्राम स्क्रॉल फीड को रिफ्रेश करता हूं, यही दिखता है. सोचा बना ही लू.”

टिकटॉकर हैं वायरल गर्ल

पाकिस्तानी गर्ल आयशा इस वीडियो में एक कुर्ती और पैंट सूट में स्टनिंग लग रही हैं और उन्होंने ओपन हेयर के साथ ग्लोइंग मेकअप किया हुआ है. इस समय सोशल मीडिया पर लोग आयशा की खूबसूरती से लेकर उनके मूव्स और स्टाइल सबपर दिल हार रहे हैं. अब तक इंस्टाग्राम पर आयशा के कुल 172K फॉलोवर्स हैं. वीडियो की बात करें तो ये वीडियो अब तक 4 लाख से अधिक लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है.