Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: नशे के आदी युवक ने पिता और दो बहनों समेत अपने पूरे परिवार को मार डाला

दिल्ली: नशे के आदी युवक ने पिता और दो बहनों समेत अपने पूरे परिवार को मार डाला

एक और खौफनाक हत्याकांड! नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और खौफनाक हत्याकांड की खबर सामने आई है। दिल्ली के पालम इलाके में नशे के आदी युवक ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी है। जिसमें मां-बाप, बहन और दादी शामिल हैं। एक ही परिवार में चार लोगों की हत्या से पूरे इलाके […]

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2022 09:25:28 IST

एक और खौफनाक हत्याकांड!

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और खौफनाक हत्याकांड की खबर सामने आई है। दिल्ली के पालम इलाके में नशे के आदी युवक ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी है। जिसमें मां-बाप, बहन और दादी शामिल हैं। एक ही परिवार में चार लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

नशे का आदी है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी केशव नशे का आदी है। 25 वर्षीय केशव ने अपने घर के चारों सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। उसने चाकू से हमलाकर चारों लोगों की हत्या की है।

हत्या करने की वजह?

बताया जा रहा है कि आरोपी केशव ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रात में हुआ था झगड़ा

पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी केशव के पास नौकरी नहीं थी, इसी को लेकर परिवार में बीती रात झगड़ा हुआ था। रात में करीब 10 बजे पुलिस को फोन पर सूचना मिली की ऊपर वाले फ्लोर पर चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। जब पुलिस वहां पर पहुंची तो चार लोग मृत अवस्था में पाए गए। हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन नीचे के फ्लोर वाले लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव