Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘जल्द ही बंगाल की पूर्व CM होंगी’, मुख्यमंत्री ममता पर शुभेंदु अधिकारी का तंज

‘जल्द ही बंगाल की पूर्व CM होंगी’, मुख्यमंत्री ममता पर शुभेंदु अधिकारी का तंज

कोलकाता : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. शुक्रवार को ही उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. अब उन्होंने मुख्यमंत्री ममता को चुनौती दे दी है. दरअसल शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनौती दी है कि जैसे उन्होंने सीएम बनर्जी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2022 19:21:20 IST

कोलकाता : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. शुक्रवार को ही उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. अब उन्होंने मुख्यमंत्री ममता को चुनौती दे दी है. दरअसल शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनौती दी है कि जैसे उन्होंने सीएम बनर्जी को नंदीग्राम में हराया था वैसे ही शुभेंदु उन्हें आगे भी हराएंगे.

वह मेरे नाम भी नहीं लेना चाहती- शुभेंदु

दरअसल मतुआ समुदाय को लेकर बीजेपी की ओर से एक जनसभा आयोजित की गई थी. यह जनसभा उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में आयोजित की गई थी जिसमें शुभेंदु अधिकारी ने जनसभा के बाद ये बयान दिया. शुभेंदु ने कहा बंगाल में ममता बनर्जी का समय खत्म हो गया है. जल्द ही वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बनेंगी। उनके शब्दों में, “एक दिन पहले इनडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने एक बैठक में कहा था कि वह मेरा नाम भी नहीं लेना चाहती हैं और मैंने पश्चिम बंगाल के लिए फंड रोकने के लिए केंद्र को लिखा है. अब वह कहती हैं कि मैं एक स्नेही भाई की तरह था.”

की थी शिष्टाचार मुलाकात

बता दें, बीते शुक्रवार को शुभेंदु ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को शुभेंदु ने शिष्टाचार भेंट करार दिया था. शुभेंदु के साथ इस दौरान विधायक अग्निमित्रा पॉल, अशोक लाहिड़ी और मनोज तिग्गा भी मौजूद थे. दोनों नेताओं की इस मुलाकात से ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई थी.

दूसरी ओर शुभेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी का भी यही कहना है कि यह मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि जब भी सार्वजिनक रूप से अभिषेक बनर्जी कांथी में आते हैं तब वह उन्हें चाय पीने के लिए अपने आवास पर जरूर आमंत्रित करते हैं. मालूम हो साल 2020 से ही ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच अनबन चल रही है. अधिकारी ने इसी साल टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को हराया था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव