Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : अनुपमा के घर शुरू होगी नई प्रेम कहानी! समर करेगा डिंपल से शादी?

Anupama Written Update : अनुपमा के घर शुरू होगी नई प्रेम कहानी! समर करेगा डिंपल से शादी?

नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में एक और मेजर ट्विस्ट सामने आने वाला […]

anupama Written update fan theory
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 15:59:41 IST

नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में एक और मेजर ट्विस्ट सामने आने वाला है.

समर ने पकड़ा डिंपल का हाथ

रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जैसे ही निर्मित कपाड़िया हाउस छोड़ता है सीन में समर की एंट्री होती है. जब निर्मित चक्कर खाकर गिरने वाले होती है तो समर उसे आकर संभालता है. लेकिन अगर फैंस थ्योरी सही होती है और निर्मित की जगह समर डिंपल से शादी करता है तो जरूर घर में घमासान होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि काफी समय से अनुपमा की करीबी बा रट लगाए हैं कि वह घर में समर के लिए अपनी पसंद की बहू लेकर आएगी.

क्या कहती है फैन थ्योरी?

जब से कहानी में डिंपल का नाम जुड़ा है तभी से फैंस और दर्शक कयास लगा रहे हैं कि आगे जाकर अनुपमा के बेटे समर और डिंपल की शादी होगी. वैसे तो अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी ही होगी लेकिन ये माना जा रहा है कि निर्मित के डिंपल का साथ छोड़ने के बाद अनुपमा और अनुज के अलावा समर ही डिंपल का सहारा बनेगा. हालांकि ये सिर्फ फैन थ्योरी है. बता दें, शो में समर का किरदार अनुपमा के प्यारे और आदर्श बेटे को दिखाता है. जिस तरह अनुपमा भी डिंपल को ठीक करने और उसे न्याय दिलाने की कोशिश में लगी है उससे ये कयास कहीं ना कहीं ठीक भी साबित हो सकता है.

‘अनुपमा’ में बा खुद समर के लिए लड़की ढूंढना चाहती है. ऐसे में बा कई बार उसकी शादी करवाने की कोशिश करती है लेकिन वह राजी नहीं होता। शो में आगे बा और अनुपमा के बीच खटपट भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि अनुपमा समर की शादी डिंपल से करवाने वाली है.