Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rampur by elections: आजम खान ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- मेरी पत्नी को पुलिस ने दी धमकी

Rampur by elections: आजम खान ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- मेरी पत्नी को पुलिस ने दी धमकी

रामपुर. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तीन जिलों पर उपचुनाव होना है. आजम खान की विधायकी जाने के बाद रामपुर सीट पर भी उपचुनाव होना है. ऐसे में, रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा नेता आज़म खान ने पुलिस पर आरोप लगाया है, उन्होंने पुलिस पर लोगों को धमकाने […]

Azam Khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 17:07:07 IST

रामपुर. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तीन जिलों पर उपचुनाव होना है. आजम खान की विधायकी जाने के बाद रामपुर सीट पर भी उपचुनाव होना है. ऐसे में, रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा नेता आज़म खान ने पुलिस पर आरोप लगाया है, उन्होंने पुलिस पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है. आजम खान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों को घरों में घुसकर उन्हें धमका रही है. आजम खान का कहना है कि पुलिस लोगों से कह रही है कि अगर समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो उन्हें घर खाली करवा दी जाएंगे. आजम खां ने कहा कि पुलिस ने उनकी पत्नी को भी नहीं बख्शा है, जो पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हैं. आजम का कहना है कि पुलिस ने उनकी पत्नी से कहा है कि घर से बाहर मत निकलना. इतना है नहीं, सपा नेता ने कहा है कि अगर ऐसा ही चुनाव करवाना है तो चुनाव करवाने से अच्छा चुनाव आयोग ऐसे ही भाजपा प्रत्याशी को विजेता घोषित कर दें.

पुलिस वालों ने महिलाओं के साथ की अभद्रता- आजम

दरअसल, शनिवार देर रात सपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई, जिसमें आजम खान ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है. बीते दिन यानी शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आजम खां ने कहा कि वो पुलिस पर जो आरोप लगा रहे हैं उसका उनके पास सबूत भी है. आज़म खान नेपुलिस पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है. आज़म खान का कहना है कि उनके पास इसके वीडियो फुटेज भी हैं और रिकॉर्डिंग भी, लेकिन कुछ खास वजह से वो ये मीडिया को नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ हुए लोकसभा उपचुनाव में क्या हुआ था ये सब को पता है. अब विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भी इसी तरह का माहौल बनाया जा रहा है.

आजम खाम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार की रात पुलिस ने 50 घरों के दरवाजे तोड़े हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता की, इतना ही नहीं पुलिस ने लोगों को धमकाया भी और कहा कि सपा को वोट न दें. आजम का कहना है कि चुनाव से पहले पुलिस ने भाजपा की जीत हो ये सुनिश्चित करते हुए दहशत का माहौल बना रखा है.

 

G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat: 95वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- ‘G-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा मौका’