Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: ‘ विराट कोहली घातक साबित होंगे ‘ – मोईन अली

Virat Kohli: ‘ विराट कोहली घातक साबित होंगे ‘ – मोईन अली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2022 से ही उन्होंने फॉर्म में शानदार वापसी की है और पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। अब इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने विराट कोहली के फॉर्म पर […]

Virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 13:47:32 IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2022 से ही उन्होंने फॉर्म में शानदार वापसी की है और पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। अब इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने विराट कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है।

आने वाले समय में बेस्ट प्रदर्शन देखने को मिलेगा

बता दें कि इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज मोईन मैदान पर विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक हैं। दरअसल मोईन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अब इस स्पिनर गेंदबाज ने कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली अब पहले से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं और आने वाले समय में उनका बेस्ट प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

वर्ल्ड कप में खतरनाक साबित हुए विराट

मोईन अली ने विराट कोहली के बारे में कहा है कि, ‘ कोहली जैसे महान बल्लेबाज को वापसी करते हुए देखना बहुत ही शानदार है। विराट ने फॉर्म में वापसी कर ली है और जिस तरह से वो खेल रहे हैं मै उसे देखकर बहुत खुश हूं। विराट ने जब एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान अच्छे शॉट्स खेले तो मुझे पता चल गया था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में खतरनाक साबित होंगे। हम सभी को आगे आने वाले समय में विराट कोहली के बल्ले से और बेहतरीन पारियां देखने को मिल सकती है। ‘

Fifa World Cup 2022: मोरक्को ने किया तीसरा उलटफेर, नंबर 2 बेल्जियम को 2-0 से हराया

FIFA World Cup: स्पेन बनाम जर्मनी का मुकाबला हुआ ड्रा, इस खिलाड़ी ने दागे गोल